FIFA World Cup Qualifier: Lionel Messi ने रचा इतिहास, पेले के गोल रिकॉर्ड को तोड़ा

0
509
Advertisement

नई दिल्ली। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने बोलिविया के खिलाफ खेले गए फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच (FIFA World Cup Qualifier) में कीर्तिमान स्थापित कर दिया। इस दौरान लियोनेल मेसी ने हैट्रिक लगाते हुए ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले को गोल करने के मामले में पीछे छोड़ दिया। अब मेसी दक्षिण अमेरिका की ओर से इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर बन गए हैं।

T20 World Cup के लिए आयरलैंड टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला स्थान 

 Lionel Messi ने ऐसे पूरी की हैट्रिक 

बोलीविया के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए FIFA World Cup Qualifier मैच में Lionel Messi ने 14वें मिनट में  कर्लिंग स्ट्राइक के साथ पहला गोल दागा।  इस गोल के जरिेए मेसी ने पेले के सर्वाधिक 77 गोलों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इसके बाद उन्होंने 64वें मिनट में गोल दागकर दिग्गज पेले के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।  वहीं 87वें मिनट में मेसी ने तीसरा गोल दागते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की। ब्यूनस आयर्स में खेले गए इस मैच में अर्जेंटीना ने बोलीविया को 3-0 से हरा दिया। अब मेसी अंतराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में छठे नंबर पर हैं।

FIFA world cup qualifiers में पोलैंड से ड्रा के बावजूद इंग्लैंड की टीम टॉप पर 

सर्वाधिक गोल करने वाले Lionel Messi छठे खिलाड़ी 

अर्जेंटीना के कप्तान Lionel Messi के नाम इंटरनेशनल मैचों में 79 गोल दर्ज हैं जबकि उन्होंने 153 मैच खेले हैं। वहीं, उनके प्रतिद्वंदी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल के लिए 180 मैचों में 111 गोल करके उनसे काफी आगे हैं। उनके अलावा अली देई 109, मोख्तार डहारी 89, फेरेंक पुस्कास 84, गॉडफ्रे चितलु ने 79 गोल किए हैं।

T20 World Cup में विराट नहीं बल्कि ये खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग

इंग्लैंड की टीम टॉप पर 

इंजुरी टाइम में डेमियन जिमांस्की ने बराबरी का गोल करके इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम पोलैंड को शिकस्त से बचा लिया। हालांकि, इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम पर ज्यादा कुछ असर नहीं पड़ा और वह विश्व कप क्वालीफायर (FIFA world cup qualifiers) के अपने ग्रुप-आइ में 16 अंकों के साथ टॉप पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here