Home sports Football Fifa Qualifiers: नीदरलैंड्स ने क्वालीफायर मुकाबले में नॉर्वे को 2-0 से दी...

Fifa Qualifiers: नीदरलैंड्स ने क्वालीफायर मुकाबले में नॉर्वे को 2-0 से दी शिकस्त 

0

नई दिल्ली। आठ साल के लंबे अंतराल के बाद नीदरलैंड्स फीफा विश्वकप में हिस्सा लेगा। नीदरलैंड्स ने मंगलवार को खेले गए फीफा क्वालिफायर (Fifa Qualifiers) मैच में ग्रुप जी में नार्वे को 2-0 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही डच टीम ने साल 2022 कतर में खेले जाने वाले फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया।

Ban vs Pak T20 Series : बांग्लादेश टीम की घोषणा, शाकिब अल हसन की छुट्टी

बर्गविजन-मेंफिस ने किए गोल

नीदरलैंड्स और नार्वें के बीच खेले गए Fifa Qualifiers मैच में नीदरलैंड्स की ओर से स्टीवन बर्गविजन और मेंफिस डेपे ने गोल दागे। इस जीत चलते नीदरलैंड्स की टीम ने साल 2022 में खेले जाने वाले फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही। वहीं, नॉर्वे की हार का मतलब बोरुसिया डॉर्टमुंड और नॉर्वे के स्टार इर्लिंग हालैंड अगले साल कतर में खेले जाने वाले विश्व कप खेलने से चूक गए। इस मुकाबले में बर्गविजन ने नीदरलैंड्स के लिए 84वें मिनट में गोल किया। इसके बाद डेपे ने गोल कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

South American World Cup: अर्जेंटीना ने विश्वकप में अपनी जगह की सुरक्षित

नीदरलैंड ने अर्जित किए 23 अंक

नीदरलैंड्स ने 23 अंकों के साथ फीफा वर्ल्ड कप में क्वालीफाई किया है। उसके टर्की से दो अंक ज्यादा हैं जिसने मोंटेनेग्रो को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई। नार्वे इस ग्रुप में 18 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहा। नॉर्वे के खिलाफ खेले गए मैच में नीदरलैंड्स की टीम हावी रही और उसने विपक्षी टीम की हार चाल को विफल कर दिया। इस दौरान नीदरलैंड् के खिलाड़ियों ने बहुत कम गलतियां की और उन्होंने नॉर्वे से मैच छीन लिया। नॉर्वे की टीम घायल हालैंड के बिना मैदान पर उतरी थी। कोरोना की वजह से इस मैच का आयोजन बंद स्टेडियम में किया गया था।

अर्जेंटीना ने विश्वकप में अपनी जगह की सुरक्षित

अर्जेंटीना ने अपने प्रतिद्वंद्वी ब्राजील के खिलाफ दक्षिण अमेरिकी विश्व कप (South American World Cup) क्वालीफाईंग का मैच गोलरहित ड्रॉ खेलकर 2022 में होने वाले विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version