FIFA Club World Cup : मेसी की जादुई फ्री किक, इंटर मियामी ने पोर्टाे को 2-1 से दी शिकस्त

723
FIFA Club World Cup 2025 Messi magical freekick, Inter Miami beats Porto 2-1, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। FIFA Club World Cup में गुरुवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में लियोनेल मेसी की शानदार फ्री-किक ने इंटर मियामी को यूरोपीय क्लब पोर्टो पर 2-1 से ऐतिहासिक जीत दिलाई। यह किसी MLS क्लब की यूरोपीय टीम पर पहली प्रतिस्पर्धात्मक जीत है, जो टूर्नामेंट में उनका दूसरा ही मुकाबला था। इससे पहले सप्ताह में चेल्सी ने लॉस एंजेल्स FC को हराया था।

IND vs ENG: सचिन तेंदुलकर ने बता दिया सीरीज का नतीजा, 3-1 से जीतेगा भारत!

सेगोविया और मेसी ने दिलाई वापसी

पोर्टो ने शुरुआत से ही दबदबा बनाते हुए मैच के आठवें मिनट में बढ़त हासिल की। VAR की मदद से पोर्टो को एक विवादास्पद पेनल्टी मिली, जब मियामी के डिफेंडर नोआ एलन ने जोआओ मारियो को बॉक्स में हल्का सा टच किया। सामु अगेहोवा ने मौके का फायदा उठाकर गोल दागा।

हालांकि, मियामी ने जल्दी ही लय पकड़ ली। टेलास्को सेगोविया ने ज़ोरदार शॉट से स्कोर बराबर कर दिया, जिससे मियामी को वापसी का रास्ता मिला। इसके बाद 37 वर्षीय लियोनेल मेसी ने एक क्लासिक फ्री-किक से गेंद को टॉप कॉर्नर में डालकर अपनी टीम को जीत दिलाई और FIFA Club World Cup में अपनी छाप छोड़ी।

Athletics : स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप संपन्न, हाईजंप में मनदीप-शशिकला की गोल्डन छलांग

पोर्टो ने बनाई शुरूआती बढ़त

पोर्टाे ने मैच की शुरुआत दमदार अंदाज़ में की और सामु अगेहोवा की शुरुआती पेनल्टी की बदौलत बढ़त बना ली। FIFA Club World Cup के इस अहम मुकाबले के पहले हाफ में पुर्तगाली क्लब का प्रदर्शन बेहतर रहा और उन्होंने कई बार स्कोर बढ़ाने के मौके भी बनाए। हालांकि, दूसरे हाफ में मेसी ने अपना अनुभव और क्लास दिखाते हुए फ्री-किक पर गोल कर मैच का रुख बदल दिया और इंटर मियामी को अहम जीत दिलाई।

स्टेडियम में करीब 32,000 फैंस मौजूद थे, जो दुनिया के सबसे महान फुटबॉलरों में गिने जाने वाले मेसी को देखने पहुंचे थे। और मेसी ने उन्हें निराश नहीं किया—वह शुरू से ही खेल में सक्रिय रहे और मुकाबले के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुए। एक मौके पर उन्होंने वेटरन स्ट्राइकर लुइस सुआरेज़ के लिए एक शानदार चिप पास डाला, हालांकि वह ऑफसाइड निकले और गोल नहीं हो सका।

AUS vs WI: गहरे संकट में ऑस्ट्रेलिया, दो स्टार खिलाड़ी बाहर; रिप्लेसमेंट घोषित

ग्रुप ए में स्थिति

इस जीत के साथ इंटर मियामी और ब्राज़ील के पामेइरस के चार-चार अंक हो गए हैं। FIFA Club World Cup में  पामेइरस ने अपने मुकाबले में अल अहली को 2-0 से हराया। वहीं पोर्टो और अल अहली के खाते में एक-एक अंक हैं। इस जीत से इंटर मियामी ने न सिर्फ ग्रुप से आगे बढ़ने की अपनी उम्मीदें मज़बूत कीं, बल्कि यह साबित कर दिया कि अब MLS क्लब भी यूरोपीय दिग्गजों को टक्कर देने लगे हैं।

Share this…