FIFA Club World Cup : ब्राज़ीलियन चैंपियन बोटाफोगो का धमाका, PSG को 1-0 से हराकर मचाई सनसनी

799
FIFA Club World Cup 2025, Botafogo defeated PSG by 1-0, Latest Sports Update
Advertisement

पैसाडोना। FIFA Club World Cup में ब्राज़ीलियन चौंपियन बोटाफोगो ने धमाका कर दिया। बीती रात खेले गए मुकाबले में बोटाफोगो ने पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) को 1-0 से हराकर सनसनी मचा दी। पैसाडेना के रोज़ बाउल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले का इकलौता गोल इगोर जीसस ने दागा।

पीएसजी ने भले ही गेंद पर ज़्यादा नियंत्रण रखा, लेकिन वह बोटाफोगो की मजबूत डिफेंस को भेदने में असफल रहा। 36वें मिनट में जेफ़रसन सावारीनो के शानदार थ्रू बॉल पर इगोर जीसस ने गोल दागा और टीम को बढ़त दिला दी, जो अंत तक कायम रही। यह हार पीएसजी के लिए एक बड़ा झटका है, जबकि बोटाफोगो के लिए यह ऐतिहासिक जीत के रूप में देखी जा रही है।

FIFA Club World Cup : मेसी की जादुई फ्री किक, इंटर मियामी ने पोर्टाे को 2-1 से दी शिकस्त

PSG को पहली हार, बोटाफोगो टॉप पर पहुंचा

FIFA Club World Cup में पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) को यह पहली हार झेलनी पड़ी, जबकि बोटाफोगो ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। कोपा लिबर्टाडोरेस विजेता बोटाफोगो ने टूर्नामेंट की शुरुआत MLS क्लब सिएटल साउंडर्स के खिलाफ 2-1 की जीत के साथ की थी। उस मुकाबले में भी इगोर जीसस ने निर्णायक गोल दागा था।

दूसरी ओर, फ्रेंच चैंपियन PSG को इस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। टीम ने हाल ही में इंटर मिलान को यूएफा चैंपियंस लीग फाइनल में 5-0 से रौंदकर अपने सीज़न का शानदार समापन किया था।

IND vs ENG: सचिन तेंदुलकर ने बता दिया सीरीज का नतीजा, 3-1 से जीतेगा भारत!

PSG बोटाफोगो के सामने बेअसर

पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) ने ग्रुप बी में रविवार को एटलेटिको मैड्रिड पर 4-0 की धमाकेदार जीत के साथ जिस अंदाज़ में FIFA Club World Cup की शुरुआत की थी, वह लय बोटाफोगो के खिलाफ पहले कुछ मिनटों तक जरूर दिखी। मैच की शुरुआत में ही ख्विचा ख्वारात्सखेलिया ने दूसरे मिनट में ही एक शानदार कर्लिंग शॉट लगाया, लेकिन बोटाफोगो के गोलकीपर जॉन ने बेहतरीन बचाव कर PSG को शुरुआती बढ़त लेने से रोक दिया।

हालांकि इसके बाद पहला हाफ काफी बिखरा-बिखरा और फाउल से भरा रहा। लगातार हो रहे छोटे-छोटे फाउल्स की वजह से PSG अपने पसंदीदा पासिंग गेम में लय नहीं पकड़ सकी और गोल के नजदीक तक भी नहीं पहुंच पाई। बोटाफोगो ने रणनीतिक रूप से PSG के अटैक को सीमित किया और मौके मिलने पर जवाबी हमलों से दबाव बनाया।

Share this…