Athletics : स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप संपन्न, हाईजंप में मनदीप-शशिकला की गोल्डन छलांग

925
Advertisement

जयपुर। Athletics : अजमेर के पटेल स्टेडियम में सीनियर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Senior State Athletics) का समापन हो गया। आखिरी दिन करौली के मनदीप ने लंबी कूद स्पर्धा में 7.78 मीटर की छलांग लगाते हुए गोल्ड मेडल जीता। इसी इवेंट का सिल्वर जयपुर के दिनेश चौधरी ने और ब्रॉन्ज मेडल कोटा के नवीन कुमार ने अपने नाम किया। इवेंट के महिला वर्ग में करौली की शशिकला (5.87 मीटर) ने गोल्ड, किरण कुमारी (झुंझुनूं) ने सिल्वर और मूमल देवड़ा (कोटा) ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

AUS vs WI: गहरे संकट में ऑस्ट्रेलिया, दो स्टार खिलाड़ी बाहर; रिप्लेसमेंट घोषित

Senior State Athletics: धर्मेन्द्र, पूजा, शक्ति और गीता ने जीते गोल्ड

5000 मीटर दौड़ में धर्मेन्द्र और पूजा की धमक

राजस्थान राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चूरू के धमेंन्द्र और झालावाड़ की पूजा हरिजन ने 5000 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

वर्ग गोल्ड विजेता (स्थान) समय सिल्वर विजेता ब्रॉन्ज विजेता
पुरुष धर्मेन्द्र (चूरू) 14:26.58 ढोलाराम (जालोर) रामपाल (भरतपुर)
महिला पूजा हरिजन (झालावाड़) 17:22.73 निर्मला (चूरू) सुशीला (नागौर)

400 मीटर बाधा दौड़: शक्ति और गीता ने मारी बाजी

400 मीटर हर्डल्स में झालावाड़ के शक्ति और गंगानगर की गीता ने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता।

वर्ग गोल्ड विजेता (स्थान) समय सिल्वर विजेता ब्रॉन्ज विजेता
पुरुष शक्ति (झालावाड़) 52.25 से. गौतम साहू (जोधपुर) पवन गोला (अजमेर)
महिला गीता (गंगानगर) 1:03.42 पूनम गहलोत (जोधपुर) पूजा गोस्वामी (चूरू)

20 किलोमीटर रेस वॉक में संजय और पूजा कुमावत का दबदबा

राजस्थान एथलेटिक्स संघ के सचिव देवनारायण गुर्जर ने जानकारी दी कि हनुमानगढ़ के संजय कुमार और भीलवाड़ा की पूजा कुमावत ने क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग की 20 किमी रेस वॉक में गोल्ड मेडल जीते।

वर्ग गोल्ड विजेता (स्थान) समय सिल्वर विजेता ब्रॉन्ज विजेता
पुरुष संजय कुमार (हनुमानगढ़) 1:33:13.05 अभिजीत (अजमेर) अनिल कुमार (चूरू)
महिला पूजा कुमावत (भीलवाड़ा) 2:12:09 कमला (नागौर) निकिता लाम्बा (चूरू)

Share this…