सिडनी। AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 25 जून को खेला जाएगा। अब सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है। स्टीव स्मिथ चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं मार्नस लाबुशेन को बाहर कर दिया गया है। इन दोनों प्लेयर्स की जगह सैम कोंस्टास और जोश इंग्लिश को शामिल किया गया है। इन बदलावों के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन बदली हुई नजर आएगी।
Big news out of Australia ahead of their #WTC27 campaign 👀
More 👇https://t.co/M3IUvnpf3m
— ICC (@ICC) June 19, 2025
WTC फाइनल मुकाबले में चोटिल हुए थे स्मिथ
एक रिपोर्ट के मुताबिक डब्ल्यूटीसी 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्मिथ स्मिथ की अंगुली में डिस्लोकेशन हो गया। उनकी सर्जरी तो नहीं हुई है। लेकिन उन्हें आठ हफ्ते तक स्प्लिंट पहनना होगा। ऐसा माना जा रहा है भले ही वह AUS vs WI सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हों, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी के दो मैचों में उनकी खेलने की संभावना है। चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि स्टीव को फिट होने के लिए और समय चाहिए, इसलिए हम उन्हें एक और हफ्ते का आराम देंगे और उसके बाद उनका आकलन करेंगे। हमने स्टीव और मार्नस की जगह जोश और सैम को मौका देने का फैसला किया है। हम उन्हें अपने टेस्ट करियर को आगे बढ़ाने का मौका मिलने पर उत्साहित हैं।
IND vs ENG: आज से लीड्स में ‘टीम इंडिया का टेस्ट’, करुण की वापसी; प्लेइंग XI में एक डेब्यू तय
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं लाबुशेन
दूसरी तरफ मार्नस लाबुशेन पिछले कुछ समय से बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी उन्होंने 17 रन और 22 रन बनाए थे। वहीं AUS vs WI सीरीज के लिए चुने गए सैम कोंस्टास ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भारत के खिलाफ की थी। उन्होंने 60 रन बनाए थे। वहीं इंग्लिश ने श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाया था। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दिखाया था कि वह बड़ी पारियां खेल सकते हैं। कोंस्टास और इंग्लिश दोनों ने ही अभी तक दो-दो टेस्ट खेले हैं।
SL vs BAN: पूरे बांग्लादेश पर अकेले भारी निसंका, तीसरे दिन श्रीलंका की मजबूत वापसी
प्लेइंग इलेवन का नहीं हुआ है ऐलान
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी तक AUS vs WI पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। इस बात की संभावना है कि उस्मान ख्वाजा के साथ सैम कोंस्टास ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं वेस्टइंडीज की परिस्थितियों को देखते हुए दो स्पिनर्स को मौका मिल सकता है। इनमें मैट कुहनेमैन और नाथन लायन शामिल हैं।