FIFA Club World Cup : इंटर मिलान नॉकआउट में, अर्जेंटीना की रिवर प्लेट का सफर खत्म

716
Photo Credit : Google/Goal.com
Advertisement

शार्लाेट (अमेरिका)। FIFA Club World Cup : इटली के दिग्गज फुटबॉल क्लब इंटर मिलान ने FIFA Club World Cup 2025 के नॉकआउट स्टेज में जगह बना ली। ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में इंटर मिलान ने अर्जेंटीना के रिवर प्लेट क्लब को 2-0 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ इंटर मिलान ने ग्रुप ई में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि रिवर प्लेट का सफर यहीं समाप्त हो गया।

मैच के अंतिम 18 मिनटों में इंटर ने दो अहम गोल दागे। पहला गोल 72वें मिनट में सेबास्टियानो एस्पोसिटो ने किया, जब रिवर प्लेट की टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी। डिफेंडर लुकास मार्टिनेज क्वार्टा को हेनरिख मखितार्यन को पीछे से गिराने पर रेड कार्ड दिखाया गया था।

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बदलाव शुरू, इस तेज गेंदबाज की हुई घर वापसी

अतिरिक्त समय में दूसरा गोल

मैच के अतिरिक्त समय में इंटर मिलान के डिफेंडर एलेसांद्रो बस्तोनी ने दूसरा गोल कर टीम की जीत पर मुहर लगा दी। वहीं रिवर प्लेट के लिए मुकाबला और खराब तब हो गया जब इंजरी टाइम में एक झड़प के दौरान गोंजालो मोंटियल को दो येलो कार्ड के चलते बाहर कर दिया गया।

इंटर मिलान अब FIFA Club World Cup के प्री-क्वार्टर फाइनल में सोमवार को ब्राजीलियन क्लब फ्लुमिनेंस से भिड़ेगी। इसी ग्रुप से मोंटेरे ने उरावा रेड डायमंड्स को 4-0 से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया और नॉकआउट में प्रवेश किया। मोंटेरे रिवर प्लेट से एक अंक आगे रहा।

FIFA Club World Cup : नॉक आउट राउंड की ये 6 टीमें तय, 10 का अभी इंतजार, रोचक हुआ खिताबी संघर्ष

FIFA Club World Cup : ग्रुप-ई की स्थिति:

टीम खेले जीते ड्रॉ हारे गोल अंतर अंक
इंटर मिलान (Inter Milan) 3 2 1 0 +3 7
मोंटेरे (Monterrery) 3 1 2 0 +4 5
रिवर प्लेट (River Plate) 3 1 1 1 0 4
उरावा रेड डायमंड्स (Urawa Reds) 3 0 0 3 -7 0

Suryakumar Yadav ने जर्मनी से की फोटो पोस्ट, फैंस बोले-‘गेट वेल सून’

मुख्य झलकियां:

  • इंटर मिलान की सेबास्टियानो एस्पोसिटो और बस्तोनी ने किए निर्णायक गोल

  • रिवर प्लेट के दो खिलाड़ियों को मिला रेड कार्ड

  • फ्लुमिनेंस से भिड़ेगा इंटर मिलान, मोंटेरे भी नॉकआउट में

Share this…