US Open 2025 badminton : श्रीकांत पहले राउंड में ही हारे, आकर्षि की शानदार जीत, तन्वी का बड़ा उलटफेर

591
file photo
Advertisement

नई दिल्ली। US Open 2025 badminton : भारत के किदांबी श्रीकांत यूएस ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 श्रीकांत को इंग्लैंड के 77वें नंबर के खिलाड़ी हैरी हुआंग से 19-21, 21-12, 14-21 से हार मिली। श्रीकांत वर्तमान में 50वीं रैकिंग पर हैं, ऐसे में अपने से कम रैंक के खिलाड़ी से हारना उनके लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

पिछले महीने मलेशिया मास्टर्स में उन्होंने क्वालीफायर से शुरुआत करने के बाद बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 इवेंट के फाइनल तक का सफर तय किया था। US Open 2025 badminton के पहले राउंड में एक समय श्रीकांत 18-16 से आगे थे। इसके बाद उन्हें इस गेम में 19-21 से हार झेलनी पड़ी। दूसरे गेम में श्रीकांत ने वापसी की और इसे आसानी से 21-12 से अपने नाम किया। लेकिन तीसरे गेम में 14-21 से हार के साथ ही उनका टूर्नामेंट में सफर भी खत्म हो गया।

FIFA Club World Cup : इंटर मिलान नॉकआउट में, अर्जेंटीना की रिवर प्लेट का सफर खत्म

पहले दौर में तीन हार

विश्व रैंकिंग में 38वें स्थान पर काबिज और टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त प्रियांशु राजावत को चीनी ताइपे के 54वें नंबर के खिलाड़ी येन-चेन टिंग ने कड़े मुकाबले में 21-10, 12-21, 21-7 से मात दी। वहीं, ऋत्विक संजीव सतीश कुमार को फ्रांस के एनोगट रॉय के खिलाफ 18-21, 12-21 से हार झेलनी पड़ी। शंकर सुब्रमण्यम भी जीत की लय नहीं पकड़ पाए और उन्हें चीनी ताइपे के झूओ-फू लियाओ ने 13-21, 19-21 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बदलाव शुरू, इस तेज गेंदबाज की हुई घर वापसी

शेट्टी और मन्नेपल्ली ने दिखाई दमदार फॉर्म

हालांकि, भारत के लिए सकारात्मक खबर यह रही कि US Open 2025 badminton में आयुष शेट्टी और थारुन मन्नेपल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे राउंड में प्रवेश किया। चौथी वरीयता प्राप्त और दुनिया के 34वें नंबर के खिलाड़ी शेट्टी ने डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन को 21-17, 21-19 से हराया। वहीं, थारुन मन्नेपल्ली ने फ्रांस के अरनॉड मर्कले को तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में 19-21, 21-18, 21-18 से पराजित किया।

Khelo India University Games : राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल एक्टिव, सभी कोच बताएंगे कैसे सफल होगा आयोजन

अनमोल और आकर्षि की दमदार जीत, तन्वी का उलटफेर

महिला एकल में अनमोल खरब ने चेकिया की टेरेजा स्वाबिकोवा के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी की और 16-21, 21-13, 21-19 से मुकाबला जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। आकर्षि कश्यप ने शानदार लय दिखाते हुए चीनी ताइपे की टिंग यू लियांग को केवल 34 मिनट में 21-19, 21-10 से पराजित किया। US Open 2025 badminton में दुनिया की 66वें नंबर की खिलाड़ी तन्वी शर्मा ने टूर्नामेंट की दूसरी वरीय और वियतनाम की अनुभवी शटलर गुयेन थुई लिन्ह को सीधे गेमों में 21-19, 21-9 से हराकर बड़ा उलटफेर किया और अपने इरादे जाहिर कर दिए।

Share this…