Suryakumar Yadav ने जर्मनी से की फोटो पोस्ट, फैंस बोले-‘गेट वेल सून’

711
Suryakumar Yadav posted pic on social media, surgery has been successfull, latest sports update
Advertisement

बर्लिन। Suryakumar Yadav की जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सफल सर्जरी हुई। इसको लेकर सूर्या ने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन के बाद की एक फोटो शेयर करते हुए अपडेट दिया। 34 वर्षीय सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान हैं। रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई ने सूर्या को टी20 की कमान सौंपी थी। सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जीवन अपडेट, पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सफल सर्जरी के बाद मैं ठीक होने की राह पर हूं। क्रिकेट मैदान पर लौटने का बेसब्री से इंतजार है।’

AUS vs WI: बारबाडोस में विकेटों का पतझड़, ऑस्ट्रेलिया 180 पर ढेर; एक दिन में गिरे 14 विकेट

सूर्या को मैदान पर उतरने में लगेंगे 6 से 12 हफ्ते

भारतीय क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड में हैं, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद टीम अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर वनडे और फिर टी20 सीरीज खेलेगी। पहला टी20 26 और आखिरी 31 अगस्त को होगा। पूरी संभावना है कि Suryakumar Yadav इस दौरे में न जाएं।

T20: Suryakumar Yadav बन गए नम्बर 1, मो. रिजवान को पछाड़ा

स्पोर्ट्स हर्निया के ऑपरेशन के बाद रिकवरी समय 6 से 12 हफ्ते तक का होता है। टी20 में अगला बड़ा इवेंट अगले साल फरवरी में है। भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन फरवरी-मार्च में होगा। इसमें कुल 20 टीमें खेलेंगी. सूर्या इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।

ICC Ranking : ऋषभ पंत ने हासिल की टेस्ट की बेस्ट रैंकिंग, गेंदबाजों में बुमराह टॉप पर

फैंस को है सूर्या की जल्द वापसी की उम्मीद

30 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले Suryakumar Yadav ने 1 टेस्ट, 37 वनडे और 83 टी20 मैच खेले हैं। वनडे और टी20 में उन्होंने क्रमश 773 और 2598 रन बनाए हैं। वनडे में सूर्या ने 4 अर्धशतक लगाए हैं जबकि उनके नाम कोई शतक नहीं है। टी20 की बात करें तो सूर्या ने इस फॉर्मेट में 4 शतक लगाए हैं और 21 अर्धशतक। ऑपरेशन से पहले सूर्यकुमार आईपीएल में खेल रहे थे, जहां उनका बल्ला खूब चल रहा था। उन्होंने 16 पारियों में 717 रन बनाए, इसमें 5 अर्धशतकीय पारियां शामिल रहीं। सूर्या 2018 से एमआई टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

Suryakumar Yadav कर गए धमाल, दो घंटे भी नहीं टिका रिजवान का रिकॉर्ड

Share this…