Home sports Covid-19: एनआईएस पटियाला में फैला संक्रमण, 3 खिलाड़ी और एक कोच संक्रमित

Covid-19: एनआईएस पटियाला में फैला संक्रमण, 3 खिलाड़ी और एक कोच संक्रमित

0
Covid-19 Infection spread in NIS Patiala, 3 players and one coach tested positive latest sports news

पटियाला। Covid-19: देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना की इस तीसरी लहर की चपेट में खिलाड़ी और खेल संस्थान भी आने लगे हैं। पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) में भी Covid-19 संक्रमण फैल गया है। गुरूवार को संस्थान में कोरोना के 4 मामलों की पुष्टि हुई। खेल परिसर के अंदर रहने वाले खिलाड़ियों और सभी कोच के बीच किए गए 170 आरटी-पीसीआर जांच के बाद चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें तीन जूनियर एथलीट और एक कोच शामिल हैं।

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के अधिकारी ने कहा, ‘साइ के Covid-19 मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत मंगलवार को एनएसएनआईएस पटियाला में खिलाड़ियों और सभी कोच के 170 आरटी-पीसीआर परीक्षण किए गए। इसके परिणामों से पता चला है कि तीन जूनियर खिलाड़ी और एक कोच कोविड-19 पॉजिटिव हैं। इन चारों में बीमारी के लक्षण नहीं है और सभी एसओपी के तहत एकांतवास में हैं।’

सरकारी डिटेंशन में Novak Djokovic, Australian Open खेलने पर फैसला सोमवार को

भारतीय खेल प्राधिकरण ने जारी किए नए दिशानिर्देश

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने देशभर में Covid-19के बढ़ते मामलों और संक्रमण के खतरे को देखते हुए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक खिलाड़ियों को नए मापदंड का पालन करना होगा।

IND vs SA: 309 मिनट बल्लेबाजी कर एल्गर ने भारत के हाथों से छीनी जीत

साई की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सभी एथलीटों को प्रशिक्षण केंद्रों पर पहुंचने पर अनिवार्य रूप से रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) से गुजरना होगा। यही नहीं खिलाड़ियों का हर पांचवें दिन पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। इनमें जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन्हें RT-PCR टेस्ट से गुजरना होगा और साथ ही नेगेटिव रिपोर्ट आने तक पृथकवास में रहना होगा। इस पूरी प्रक्रिया को विभिन्न राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों और राष्ट्रीय कोचिंग शिविरों में लागू किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version