Home sports Tennis सरकारी डिटेंशन में Novak Djokovic, Australian Open खेलने पर फैसला सोमवार को

सरकारी डिटेंशन में Novak Djokovic, Australian Open खेलने पर फैसला सोमवार को

0
Novak Djokovic in government detention, decision on playing in Australian Open 2022 on Monday

ब्रिस्बेन। Novak Djokovic: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को सरकारी डिटेंशन में एक होटल में रख गया है। बिना कोरोना वैक्सीनेशन के ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पहुंचे जोकोविच को कल यहां पहुंचने पर एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया था। उनका वीजा भी ऑस्ट्रेलिया ने रद्द कर दिया है। जोकोविच ने इस फैसले के खिलाफ स्थानीय कोर्ट में अपील की है। जिस पर सोमवार को फैसला आएगा। कोर्ट के निर्णय के आधार पर ही यह तय होगा कि जोकोविच (Novak Djokovic) टूर्नामेंट खेल पाएंगे या उन्हें वापस घर लौटना होगा। तब तक जोकोविच को सरकारी रिफ्यूजी डिटेंशन सेंटर में ही रहना होगा।

IND vs SA: 309 मिनट बल्लेबाजी कर एल्गर ने भारत के हाथों से छीनी जीत

सर्बिया के 34 वर्षीय Novak Djokovic बुधवार को मेलबर्न पहुंचे थे। इसके बाद उन्हें करीब आठ घंटे तक एयरपोर्ट पर रोके रखा। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल ने उनका वीजा रद्द करने की घोषणा की। सीमा बल का कहना है कि देश में प्रवेश के लिए जोकोविच सभी मानदंडों पर खरे नहीं उतरे हैं। सीमा अधिकारियों ने उनकी चिकित्सा छूट को स्वीकार नहीं किया।

CORONA के नए मामले मिलने के बाद भी स्थगित नहीं होंगे BBL के मैच, जानिए वजह

नियम सभी के लिए बराबरः मॉरिसन

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा- आपको मेडिकल छूट लेनी होगी जो जोकोविच (Novak Djokovic) के पास नहीं थी। खासकर जब सीमा की बात हो। नियम सभी के लिए समान हैं, उनमें भेदभाव नहीं किया जा सकता है।। हमारी कठोर नीति के कारण ही ऑस्ट्रेलिया में कोरोना की वजह से मृत्युदर कम है। हमें सतर्क रहना होगा। संघीय सरकार और प्रदेश सरकार की अलग-अलग जरूरतों से पैदा हुए कन्फ्यूजन के बारे में पूछने पर मॉरिसन ने कहा कि यह यात्री पर निर्भर करता है कि वह यहां पहुंचने पर सही दस्तावेज दे।

उन्होंने इस आरोप को भी खारिज किया कि जोकोविच को निशाना बनाया जा रहा है लेकिन कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अन्य खिलाड़ी किसी तरह की मेडिकल छूट और वीजा पर हैं। उन्होंने कहा, यहां आने वाले हर व्यक्ति को चाहे वह बड़ी हस्ती हो, राजनेता या टेनिस खिलाड़ी, उनसे सवाल पूछे जाते हैं।

Womens Ashes Series अब एक सप्ताह पहले शुरू होगी

जोकोविच को मिला सर्बिया सरकार का साथ

इसी बीच सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुचिच ने कहा,‘मैंने नोवाक (Novak Djokovic) को बताया कि पूरा सर्बिया उनके साथ है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी की इस तरह प्रताड़ना पर तुरंत रोक लगे।’ दरअसल, पिछले वर्ष ही जोकोविच ने वैक्सीन का खुलकर विरोध किया था। उन्होंने एक फेसबुक चैट के दौरान कहा था कि वह वैक्सीनेशन के खिलाफ हैं। उन्हें यह पसंद नहीं कि टेनिस खेलने के लिए कोरोना का टीका लगवाना पड़े। यह उनका व्यक्तिगत मामला है। इसका टेनिस से कोई लेना-देना नहीं। हालांकि, टीका नहीं लगवाने की वजह नहीं बताई थी। अब तक भी उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि उन्होंने वैक्सीन लगवाई है या नहीं।

Ind vs SA : R Ashwin ने जोहान्सबर्ग में रचा इतिहास, इस खास क्लब में हुए शामिल

दो पैनलों की समीक्षा के बाद मिली थी चिकित्सा छूट

टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की कि दो अलग-अलग स्वतंत्र पैनलों की समीक्षा के बाद जोकोविच (Novak Djokovic) को चिकित्सा छूट दी थी। उनके साथ कोई विशेष व्यवहार नहीं किया गया। जब वह मेलबर्न पहुंचे तो अधिकारियों ने पाया कि उनकी टीम ने वैक्सीन ना लगाने को लेकर मेडिकल छूट देने वाले वीजा के लिए अनुरोध ही नहीं किया था। ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल की ओर से बयान में कहा गया कि जोकोविच ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त सुबूत नहीं दे पाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version