नई दिल्ली। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजता साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने ओरलियांस मास्टर्स बैडमिंटन (Orleans Masters Badminton) टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की। चौथी वरीयता प्राप्त साइना ने आयरलैंड की रशेल डाराग को मात्र 21 मिनट में 21-9, 21-5 से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब साइना सामना फ्रांस की मैरी बैटोमीन से होगा। साइना अपने चौथे ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने की मुहिम के तहत रैंकिंग अंक हासिल करने के लिए बेताब है। वह जांघ की चोट के कारण पिछले हफ्ते ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप के शुरुआती दौर में ही हट गई थी।
𝗚𝗢𝗜𝗡𝗚 𝗦𝗧𝗥𝗢𝗡𝗚💪🏻
5️⃣ 🇮🇳shuttlers & 4️⃣ doubles pairs reached pre-quarter stage of ongoing #OrleansMasters in France 🇫🇷.
⏰ Today’s matches starts at- 3️⃣:3️⃣0️⃣ PM (IST)
All the best guys!💪#OrleansMasters2021#badminton pic.twitter.com/0fB1bChRKP
— BAI Media (@BAI_Media) March 25, 2021
Orleans Masters Badminton टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने हमवतन अजय जयराम को 25 मिनट में 21-15 21-10 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। पहले दौर में श्रीकांत को बाई मिली थी जबकि अजय ने साथी भारतीय आलाप मिश्रा को 19-21, 23-21, 21-16 से पराजित किया था। प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक स्टिपसिट्स और सेरेना यू यियोंग को 21-7, 21-18 से हराया। अब भारतीय जोड़ी का सामना डेनमार्र्क के निकलास नोहर और अमाली मागेलंड की जोड़ी से होगा।
IPL 2021 : कप्तान एमएस धोनी ने लॉन्च की CSK की नई जर्सी
इरा शर्मा भी जीतीं
Orleans Masters Badminton टूर्नामेंट में क्वालिफिकेशन से मुख्य ड्रॉ में पहुंची इरा शर्मा ने फ्रांस की लियोनिस हुएत को 12-21, 21-14, 21-17 से मात दी। अगले दौर में उनका सामना बुल्गारिया की मारिया मितसोवा से होगा। किरण ने प्रणय को हराया : किरण जार्ज ने नीदरलैंड के मार्क कालजोऊ को 13-21, 21-18, 22-20 से हराकर उलटफेर का शिकार बनाने के बाद दूसरे दौर में हमवतन एचएस प्रणय को 13-21, 21-16, 23-21 से हराया। पी कश्यप को तोमा जूनियर पोपोव से 7-21,17-21 से हार मिली। मिथुन मंजूनाथ ने पहले दौर में फ्रांस के लुकासा क्लेयरबोट को 21-14, 21-10 से हराया। शुभंकर डे को डेनमार्क के दितलेव जेगर होम से 17-21, 13-21 से हार मिली।