चेन्नई। IPL के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होगा। इस सीजन के लिए कई टीमों ने ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत कर दी है। 3 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी इस सीजन की तैयारी में जुट गई है। बुधवार को फ्रेंचाइजी ने नए सीजन के लिए जर्सी लॉन्च की। धोनी की टीम की यह नई जर्सी सशस्त्र बलों को समर्पित है। इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है।
Up close and personal! The story of the all new #Yellove wear ▶️ https://t.co/HQrfg59FMf
🛒 – https://t.co/qS3ZqqhgGe#WhistlePodu 💛🦁 pic.twitter.com/c3plGuaLDz
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2021
जर्सी में फ्रेंचाइजी के लोगो के ऊपर तीन स्टार हैं जो 2010,2011 और 2018 में मिली खिताबी जीत के द्योतक हैं। चेन्नई की जर्सी में पीले रंग के साथ-साथ इंडियन आर्मी का कैमोफ्लेज भी जोड़ा गया है। जर्सी में कंधे पर कैमोफ्लेज रंग को जगह मिली है। CSK ने एक बयान में कहा कि टीम ने 2008 में पहले संस्करण के बाद से अपनी जर्सी को फिर से डिजाइन किया है।
Tennis Premier league 2021: नीलामी में सबसे महंगे रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी
टीम ने ट्विटर पर एक वीडियो भी जारी किया जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) नई जर्सी का अनावरण कर रहे हैं। विज्ञप्ति में कहा गया कि CSK भारतीय सेना का काफी सम्मान करती है और 2019 आईपीएल सत्र की शुरुआत में उसे दो करोड़ रुपये का चेक दिया था।
ISSF Shooting World Cup: चिंकी ने जीता गोल्ड तो सरनोबत को सिल्वर मेडल
CSK की टीम 2010, 2011 और 2018 में IPL चैंपियन रह चुकी है। टीम अब तक 10 बार प्लेऑफ में पहुंची है। जबकि, 8 बार उसने फाइनल में जगह बनाई। पिछले सीजन में टीम का परफॉर्मेंस सबसे खराब रहा था। टीम IPL इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी थी। धोनी की टीम पिछले सीजन में 7वें स्थान पर रही थी।
श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज से बाहर
तीन वनडे मैचों की India vs England सीरीज से भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बाहर हो गए हैं। पुणे में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर फिल्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। उनके कंधे में चोट लगी थी और वे मैदान से बाहर चले गए है। उनके कंधे में लगी चोट गंभीर है और ऐसा माना जा रहा कि श्रेयस को पूरी तरह ठीक होने में अभी समय लग सकता है। यदि ऐसा हुआ तो श्रेयस अय्यर आधे IPL से भी बाहर रह सकते हैं। श्रेयस अय्यर IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। वहीं रोहित शर्मा भी पहले मैच में कोहनी में लगी चोट की वजह से दूसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे।