नई दिल्ली। तीन मैचों की India vs England वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। पहले मुकाबले में भारत ने 66 रनों के भारी अंतर से इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दूसरे वनडे मैच से पहले जहां मध्यमक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल होकर वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कम से कम एक बदलाव जरूर होगा।
Orleans Masters Badminton: साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत की आसान जीत
India vs England : मध्यक्रम की बल्लेबाजी में ये हो सकता है बदलाव
दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की स्थिति में भारतीय टीम के पास मध्यक्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज रिषभ पंत है। इसके अलावा पहली बार वनडे टीम में शामिल किए गए दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी नंबर चार पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। शुभमन गिल भी भारतीय वनडे टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। ऐसे में उनकी दावेदारी अभी पुख्ता नहीं है।
नेपाली टीम में फर्जी आईडी से खिलाए भारतीय घुड़सवार
रोहित शर्मा दूसरा वनडे खेलने को तैयार
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी पहले वनडे मैच में चोट लगी थी। यह अच्छा रहा कि उनको फ्रैक्चर नहीं हुआ है। और अब वे दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए तैयार हैं। वहीं उनके ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में फिर से शिखर धवन खेल सकते हैं। इसके अलावा तीन नंबर पर विराट कोहली होंगे, जबकि चौथे नंबर के लिए रिषभ पंत और सूर्यकुमार में मुकाबला है, लेकिन कप्तान कोहली अनुभवी रिषभ पंत को लेना पसंद करेंगे।
IPL 2021 : कप्तान एमएस धोनी ने लॉन्च की CSK की नई जर्सी
टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी
टीम इंडिया में पांचवें नंबर पर फिर से केएल राहुल को देखा जा सकता है, जबकि छठे नंबर पर मैच फिनिशर के रूप में हार्दिक पांड्या और सातवें नंबर पर क्रुणाल पांड्या को अवसर दिया जाएगा। गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव को फिर से अवसर मिलने की उम्मीद हैं। भारतीय टीम पहला मुकाबला जीत चुकी है। ऐसे में दूसरा वनडे मैच जीतकर भारत सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव