BWF Rankings: पहली बार टॉप 20 में सात्विक-अश्विनी की जोड़ी

2574
Advertisement

नई दिल्ली। सात्विकसाइराज रंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय मिक्स्ड डबल जोड़ी को मंगलवार को जारी BWF Rankings में वर्ल्ड की टॉप 20 जोड़ियों में शामिल किया गया है। इन दोनों को हाल में एशियाई चरण के टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन का फायदा वर्ल्ड रैंकिंग में मिला है। सात्विक और अश्विनी टोयोटा थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। वह किसी सुपर 1000 वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने वाली पहली भारतीय मिक्स्ड डबल जोड़ी बनी थी। इससे वह 16 पायदान की लंबी छलांग लगाकर BWF Rankings में अपने करियर की बेस्ट 19वीं रैंकिंग 19 पर पहुंच गए हैं।

BWF Rankings में 19वें नंबर पर पहुंची सायना

इस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में चान पेंग सून और गोह लियु यिंग की पांचवीं वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी को हराया था। मेंस डबल्स में सात्विक और चिराग शेट्टी ने Toyota Thailand Open के सेमीफाइनल में पहुंचकर BWF Rankings में अपना 10वां स्थान बरकरार रखा है। अन्य खिलाड़ियों में महिला सिंगल में वर्ल्ड चैंपियन पी वी सिंधु सातवें नंबर पर बनी हुई हैं, जबकि सायना नेहवाल एक पायदान ऊपर 19वें नंबर पर पहुंच गई हैं।

Australia ने स्थगित किया साउथ अफ्रीका दौरा

भारत में घरेलू Badminton टूर्नामेंट अप्रैल से

कोविड-19 महामारी के कारण भारत में करीब एक साल के बाद घरेलू Badminton टूर्नामेंट अप्रैल में शुरू हो सकते हैं। इसके लिए भारतीय बैडमिंटन संघ ने खाका तैयार कर लिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत दो सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट के साथ होगी। यह निर्णय शनिवार को हुई BAI की ऑनलाइन मीटिंग में लिया गया।

रणजी क्रिकेटरों को मुआवजा दे BCCI: वसीम जाफर

कई राज्यों की यूनिटों के साथ हुई चर्चा के बाद BAI ने अप्रैल से सीनियर और जूनियर Badminton खिलाडियों के लिए राष्ट्रीय शिविर शुरू करने का निर्णय लिया है। BAI के अध्यक्ष हेमंत बिश्व सरमा ने कहा कि कोरोना के कारण खिलाड़ियों और खेल से जुड़े हितधारकों को खाली बैठना पड़ा। अब वैक्सीन (टीके) आने के बाद अब फिर से टूर्नामेंट शुरू होने की उम्मीद है। सुरक्षा इंतजामों और नियमों के अन्तर्गत फिर से Badminton के टूर्नामेंट शुरू हो सकेंगे।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply