Team India के लिए खुशखबरी, फिट होकर लौटा ये खिलाड़ी

735
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से पहला टेस्ट खेलेगी Team India

नई दिल्ली। Team India के लिए खुशखबरी है। ऑस्टे्लिया दौरे के दौरान कलई की चोट के कारण केएल राहुल (KL Rahul) को पहले दो टेस्ट मैचों में बाहर बैठना पड़ा था। तीसरे टेस्ट मैच से पहले उनको चोट लग गई थी। ऐसे में वे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे।  हालांकि वे ऑस्टे्लिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेले थे और 2 अर्द्धशतक भी लगाए थे। लेकिन अब वे पूरी तरह से फिट हो गए हैं, इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी।

बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में रिहैब प्रक्रिया से गुजरने के बाद राहुल ने अपनी फिटनेस फिर से हासिल कर ली है।  केएल राहुल ने ट्वीट करते हुए बताया है, “खुशी है कि मैंने अपने रिहैब को पूरा किया है। फिट और स्वस्थ रहने से बेहतर कोई एहसास नहीं। खिलाड़ियों के साथ वापस आने का मजा अलग है और देश का प्रतिनिधित्व करने में सम्मान है। घरेलू सीरीज का इंतजार है।”

रणजी क्रिकेटरों को मुआवजा दे BCCI: वसीम जाफर

सीमित ओवरों की सीरीज में लगाए थे 2 अर्द्धशतक 

केएल राहुल, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सीमित ओवरों की सीरीज में दो अर्द्धशतक लगाए थे, वे 5 फरवरी से चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए Team India में जुड़ जाएंगे। जनवरी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बता दिया था कि चयन समिति ने केएल राहुल को घरेलू सीरीज के लिए टीम में चुना है। केएल राहुल लंबे समय से एक भी टेस्ट नहीं खेले हैं।

IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट में Team India से बाहर हो सकते हैं ये 5 प्लेयर्स

फॉर्म के कारण केएल राहुल को टीम से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया और फिर IPL के बाद Team India के लिए सीमित ओवरों की क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया तो उनको फिर से टीम में ले लिया गया।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply