Home sports Asian Athletics Championships: भारत ने अब-तक जीते कुल 6 मेडल; अजय, अब्दुल्ला...

Asian Athletics Championships: भारत ने अब-तक जीते कुल 6 मेडल; अजय, अब्दुल्ला और ज्योती ने जीता गोल्ड

0
Pic Credit: @Media_SAI

थाईलैंड। Asian Athletics Championships में आज दूसरे दिन भारतीय एथलेटों ने 3 गोल्ड मेडल ताथा एक ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। बेंगकॉक के थाईलैंड में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में भारत को पहला मेडल ज्योति यराजी ने 100 मीटर की हर्डल रेस में दिलाया। वहीं, दूसरा मेडल 1500 मीटर की रेस में अजय कुमार सरोज ने प्राप्त किया तथा तीसरा गोल्ड ट्रिपल जंप में अब्दुल्लाह अबुबकर ने हासिल किया। इसके अलावा ऐश्वर्या मिश्रा ने 400 मीटर रेस में भारत को तीसरा ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।

IND(W) vs BAN(W): आखिरी मैच में क्लीन स्वीप से बची बांग्लादेश, Team India को 4 विकेट से हराया

भारतीय एथलेटों का शानदार प्रदर्शन

Asian Athletics Championships के दूसरे दिन भारत को पहला गोल्ड दिलाने वाली ज्योति यराजी ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचा है। 23 वर्षीय भारतीय धावक ज्योति ने जबरदस्त दौड़ लगाते हुए महिलाओं100 मीटर की हर्डल रेस को 13.9 सेकेंड में पूरा कर लिया था। बैंगकॉक के सूपचालासाई स्टेडियम में आयोजित हुई इस रेस में ज्योति ने जापान की तरेडा आसुका 13.13 सेकेंड और आओकी मासूमी 13.26 सेकेंड को पछाड़कर गोल्ड मेडल पर आपना कब्जा जमाया।

US Open 2023: पहले दौर में जीते सिंधु, लक्ष्य और शंकर, साई प्रणीथ और शिवानी हुए बाहर

Asian Athletics Championships में पुरुषों की 1500 मीटर रेस में भारतीय धावक अजय कुमार सरोज ने जबरदस्त दौड़ लगाते हुए अंतिम मोड़ में आकर दो विरोधियों को पीछे छोड़ दिया और भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया। 26 वर्षीय अजय ने 3:41.51 सेकंड में इस रेस को जीतकर जापान के यासूके तकाहाशी 3:42.04 सेकेंड और चीन के लियू देझु 3:42.30 सेकेंड को पीछे छोड़ा था।

IND vs WI: यशस्वी का रिवर्स स्वीप देखकर बोले दिग्गज, यह बहुत लंबा खेलेगा

Asian Athletics Championships में पुरुषों की ट्रिपल जंप में भारत के जंपर अब्दुल्लाह अबुबकर ने जोरदार छलांग लगाते हुए भारत की झोली में तीसरा गोल्ड डाल दिया है। अब्दुल्लाह ने इस प्रतिस्पर्धा में 16.92 मीटर की छलांग लगाते हुए जापान के हिकारू इकेहाता 16.73 मीटर तथा साउथ कोरिया के किम जंगवू 16.59 मीटर को पछाडा है।

TNPL 2023: आईपीएल में जिस पर किसी ने भरोसा नहीं किया, उसने बनाया टीम को चैम्पियन

3 भारतीयों ने जीता है ब्रॉन्ज

Asian Athletics Championships में आज दूसरे दिन महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में ऐश्वर्या मिश्रा ने भारत को तीसरा ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। उन्होंने इस दौड़ को तीसरे स्थान पर रहते हुए 53.07 सेकेंड में पूरा किया। वहीं, कल टूर्नामेंट के पहले दिन भारतीय धावक अभिषेक पाल ने 10,000 मीटर की दौड़ को 29:33.26 सेकेंड में पूरा कर भारत को दूसरा ब्रॉन्ज दिलाया था। इसके अलावा भारत को पहला ब्रॉन्ज मेडल पुरुषों के डिकेथलॉन प्रतिस्पर्धा में भारत के तेजस्वनी प्रकाश ने दिलाया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version