देश में 8 माह बाद खेलों का स्वागत, कोरोना के बीच ISL देश में पहला मेजर स्पोर्टिंग इवेंट
नई दिल्ली: देश में कोरोना के चलते पिछले आठ माह से बंद पड़ी खेल गतिविधियां शुक्रवार को Indian Super League (ISL) फुटबॉल के साथ बहाल हो गई। गोवा में खेले गए सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन ATK मोहन बगान ने केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से हरा दिया। मैच का एकमात्र गोल रॉय कृष्णा ने किया।
ISL लॉकडाउन लागू होने के बाद देश में आयोजित होने वाला पहला बड़ा टूर्नामेंट है। बंद दरवाजों के बीच बिना दर्शकों के खेले गए इस मैच के साथ ही भारत के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग का 7वां सीजन शुक्रवार को शुरू हो गया।
🗣️ “We knew it was gonna be hard, but we stuck to our gameplan.”
Match-winner @RoyKrishna21 lauds fellow teammates after @atkmohunbaganfc began their #HeroISL journey with a win! #KBFCATKMB #LetsFootball pic.twitter.com/f6DpCfyneN
— Indian Super League (@IndSuperLeague) November 20, 2020
ISL के उद्घाटन मैच के मैच के पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में सफल नहीं हो सकी। इसके बाद 67वें मिनट में मोहन बगान के रॉय कृष्णा ने न सिर्फ सीजन का पहला गोल किया, बल्कि अपनी टीम के लिए जीत के दरवाजे भी खोल दिए। उन्हें हीरो ऑफ द मैच भी चुना गया।
डिफेंडिंग चैम्पियन एटलेटिको डि कोलकाता ने जुलाई में आई-लीग की टीम मोहन बागान के साथ मिल गया था। इसके बाद टीम का नाम एटलेटिको डि कोलकाता मोहन बागान (ATK मोहन बागान) हो गया है। वहीं, गोवा लीग विनर्स शील्ड के डिफेंडिंग विनर्स हैं।
Women’s t20 World Cup: अब 2023 में होगा, ICC का फैसला
रॉय ने दागे थे 15 गोल
रॉय 21 मैचों में 15 गोल के साथ ISL के पिछले सत्र के संयुक्त शीर्ष गोल स्कोरर थे। उन्होंने छह गोल करने में टीम भी मदद की थी। रॉय ने फाइनल में कप्तान की भूमिका निभाई थी और एटीके की टीम तीसरा आईएसएल खिताब जीतने में सफल रही थी। कोच एंटोनियो हबास ने रॉय के अलावा स्पेन के मिडफील्डर एडू गार्सिया भारत के प्रीतम कोटल, अरिंदम भट्टाचार्य और झिंगन को कप्तान के रूप में चुना है।
27 को होगा ISL का पहला बड़ा मुकाबला
सत्र का पहला सबसे बड़ा मैच 27 नवंबर को एटीके मोहन बागान और एससी ईस्ट बंगाल के बीच फटोर्डा में खेला जाएगा। इसमें दो पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी टीमें अपनी 100 साल से अधिक पुरानी प्रतिद्वंद्विता को नए अवतार में शुरू करेंगी। पिछले साल के ISL विजेता एटीके और आईलीग टीम मोहन बागान के विलय के बाद बने क्लब एटीके मोहन बागान और बंगाल का यह पहला मुकाबला होगा।
10 से अधिक टी-20 खेलने वाले खिलाडी को मिलेगा वार्षिक अनुबंध- BCCI
गोवा को खलेगी फेरान व बोमस की कमी
ISL के पिछले सत्र का लीग चरण जीतकर एएफसी चैंपियंस लीग के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय टीम बने एफसी गोवा को अपने स्टार फॉरवर्ड फेरान कोरोमिनास और ह्यूगो बोमस के जाने से नुकसान हुआ है। ये दोनों पिछले कुछ वर्षों में ISL में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल रहे हैं।
3️⃣ Points, Shutout 🚫, Maiden win ✅
A solid start for @atkmohunbaganfc in the #HeroISL 👏
Here’s our #ISLRecap for #KBFCATKMB 📽️#LetsFootball pic.twitter.com/5qW6Jmh8LQ
— Indian Super League (@IndSuperLeague) November 20, 2020
छेत्री और संधू की बंगलूरू भी दावेदार
शीर्ष भारतीय और जांच परखे विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी में कालर्स कुआड्रेट के मार्गदर्शन में खेलने वाली पूर्व चैंपियन बंगलूरू एफसी की टीम भी ISL खिताब के दावेदारों में शामिल है। कुआड्रेट 2018-19 में खिताब जीतने वाली टीम के कई खिलाड़ियों को टीम से जोड़े रखने में सफल रहे हैं। टीम में दो बार के गोल्डन ग्लव विजेता गुरप्रीत सिंह संधू और ISL के शीर्ष भारतीय स्कोरर सुनील छेत्री के अलावा डिफेंडर युआनन और मिडफील्डर एरिक पार्तालु और दिमास डेलगाड जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
World Test Championship: पॉइंट्स के परसेंटेज से तय होंगे दोनों फाइनलिस्ट
मुंबई भी कम नहीं
मुंबई सिटी एफसी की निगाह भी कम से कम प्लेऑफ में जगह बनाने पर होगी। टीम को मुख्य कोच सर्जियो लोबेरा की मौजूदगी का फायदा मिलेगा जो एफसी गोवा को छोड़कर टीम से जुड़े हैं। लोबेरा की अगुवाई में गोवा ने 2018-19 सत्र के फाइनल में जगह बनाई थी। लिवरपूल के दिग्गज रॉबी फाउलर के मार्गदर्शन में खेलने जा रही नई टीम स्पोर्टिंग क्लब ईस्ट बंगाल और दो बार के चैंपियन चेन्नईयन एफसी से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।