England vs South Africa: इंग्लैंड से मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका टीम पर कोरोना का संक्रमण बढ़ा
नई दिल्ली। इंग्लैंड के साथ घरेलू वनडे और टी-20 की सीरीज (England vs South Africa) से पहले साउथ अफ्रीका की टीम पर कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। इंग्लैंड के साथ घरेलू वन-डे और टी-20 की सीरीज से पहले शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के एक और खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के मद्देनजर बोर्ड ने शनिवार को होने वाले इंटर-स्क्वायड वॉर्म-अप मैच को रद्द कर दिया है।
ISL: ATK मोहन बगान ने केरला ब्लास्टर्स को दी शिकस्त
इससे पहले टीम के एक खिलाड़ी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था। उनके संपर्क में आए दो खिलाड़ी भी केप टाउन में आइसोलेट हो गए हैं। उधर England vs South Africa सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। वह बायो -बबल में ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनके सभी खिलाड़ियों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है।
ATP Finals: एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं करते हुए कहा कि हम इंग्लैंड बोर्ड के संपर्क में हैं और मामले में नजर बनाए हुए हैं। इंग्लैंड सभी जरूरी उपाय करने में पूरी तरह सक्षम है। जिन खिलाड़ियों को वॉर्म-अप मैच के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया गया था, वे अब टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे। वहीं, मेहमान इंग्लैंड टीम शनिवार को अपने वॉर्म-अप मैच में हिस्सा लेगी। लेकिन दक्षिण अफ्रीका का इंटर-स्क्वायड वॉर्म-अप मैच रद्द कर दिया है।
World Test Championship: लॉर्ड्स में फाइनल पर आया संकट
England vs South Africa सीरीज पर इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के साथ तीन टी-20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। पहला टी-20 मैच 27 नवंबर को टेप टाउन के न्यूलैंड्स में हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका(सीएसए) के अनुसार केपटाउन में बायो-बबल में प्रवेश से पहले खिलाड़ियों सहित 50 लोगों के कोरोना टेस्ट कराए गए थे। जिनमें से एक खिलाड़ी का रिजल्ट पॉजिटिव आया था।
England vs South Africa सीरीज का शेड्यूल
- 27 नवंबर को पहला टी-20, न्यूलैंड्स, केप टाउन
- 29 नवंबर को दूसरा टी-20, बोलैंड पार्क, पार्ल
- 01 दिसंबर को तीसरा टी-20,न्यूलैंड्स, केप टाउन
- 04 दिसंबर को पहला वनडे,न्यूलैंड्स, केप टाउन
- 06 दिसंबर को दूसरा वनडे, बोलैंड पार्क, पार्ल
- 09 दिसंबर को तीसरा वनडे, न्यूलैंड्स, केप टाउन