ATP Finals: एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच

1179
Image Credit: Twitter/@atptour
Advertisement

ATP Finals: जोकोविच का सेमीफाइनल में डोमिनिक थिएम ​​​​​​​से होगा मुकाबला

नई दिल्ली। कोरोना के बीच लंदन में जारी ATP Finals में वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सेमीफाइनल से बाहर कर दिया है। जोकोविच ने ज्वेरेव को 6-3, 7-6 से हराया। इसके साथ ही एक सीजन में 6 टूर्नामेंट जीतने के रोजर फेडरर की रिकॉर्ड की बराबरी से ज्वेरेव चूक गए। वहीं नोवाक जोकोविच को इससे पहले वर्ल्ड नंबर-4 डेनिल मेदवेदेव से राउंड रोबिन के दूसरे मैच में हराया था। जोकोविच सेमीफाइनल मे डोमिनिक थिएम से भिड़ेंगे। एक अन्य सेमीफाइनल में राफेल नडाल और डेनिल मेदवेदेव आपस में भिड़ेंगे।

World Test Championship: लॉर्ड्स में फाइनल पर आया संकट

जोकोविच अब शनिवार को ATP Finals सेमीफाइनल में डोमिनिक थीम से भिड़ेंगे। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी की नजरें अब रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला छठा खिताब जीतने पर टिकी हैं। जोकोविच अगर खिताब जीतते हैं तो 2015 के बाद यह उनका पहला खिताब होगा।

Aus vs Ind Series: गेंदबाज करेंगे फैसला- ज़हीर खान 

जोकोविच ने कहा- ATP Finals सेमीफाइनल में डोमिनिक थिएम से मैच टफ होगा। वह काफी बेहतर खिलाड़ी हैं। वह क्ले के बेहतर खिलाड़ी है। थिएम ने कुछ महीने पहले यूएस ओपन जीता था। यूएस ओपन के फाइनल में थिएम ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया था।

Aus vs Ind Series: फैंस की मारामारी, 24 घंटे में बिके सारे टिकट्स

ATP Finals क्वाटरफ़ाइनल में जीत के बाद जोकोविच ने कहा, “मुझे जीतने पर खुशी है। पहले सेट में ब्रेक पॉइंट में उनके पास अच्छे मौके थे। लेकिन मैने इस महत्वपूर्ण समय में बेहतर खेलते हुए अपने पक्ष में कर लिया। डेनियल के खिलाफ मैं सही समय पर सही शॉट खेलने में सफल हुआ। वे अच्छे खिलाड़ी हैं। 140 मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आती उनके शॉट्स को खेलना आसान नहीं हैं। लेकिन मैने उनके शॉट्स को बेहतर ढंग से खेला। सेमीफइानल में पहुंचने वाले चार में से तीन खिलाड़ियों ने पिछला 10 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया है

Share this…

Leave a ReplyCancel reply