Aus vs Ind Series: गेंदबाज करेंगे फैसला- ज़हीर खान 

762
Advertisement

Aus vs Ind Series: स्मिथ और वार्नर देंगे भारत को कड़ी टक्कर

नई दिल्लीः पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले (Aus vs Ind Series) का फैसला गेंदबाजों के प्रदर्शन से होगा क्योंकि दोनों टीमों में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शामिल हैं। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी तो आस्ट्रेलियाई टीम में मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस मौजूद हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम पूर्ण श्रृंखला (Aus vs Ind Series) के लिये ऑस्ट्रेलिया में है जिसमें तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैच शामिल हैं। दौरा 27 नवंबर से वनडे श्रृंखला के साथ शुरू होगा।

ATP Finals: सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल

जहीर 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर हमेशा अच्छा उछाल और तेजी रहती है। इसलिये मुझे लगता है कि गेंदबाज ही वनडे। टी-20 और टेस्ट श्रृंखला का फैसला करेंगे और साथ ही टीमें बतौर इकाई प्रतिद्वंद्वी टीम को कम स्कोर पर रोकने के लिये कैसा प्रदर्शन करती है। उन्होंने कहा, इस समय जब कोई विश्व में शीर्ष स्तर के गेंदबाजों के बारे में बात करता है। तो हमारे जेहन में जो नाम आते हैं, वे सभी इस श्रृंखला के लिये पिच पर होंगे।

Aus vs Ind Series: फैंस की मारामारी, 24 घंटे में बिके सारे टिकट्स

जहीर ने यह भी कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की मौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया में भारत को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। भारत ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर 2-1 से हराया था तब वॉर्नर और स्मिथ टीम में मौजूद नहीं थे क्योंकि दोनों खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में एक साल के लिये प्रतिबंधित थे।

Corona : एलीट खिलाड़ियों का राष्ट्रीय शिविर स्थगित

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने सीरीज के अधिकारिक प्रसारक सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, अब स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर चुके हैं, भारतीयों को निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे से ज्यादा कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। उन्होंने कहा, Aus vs Ind Series में कोई भी प्रबल दावेदार नहीं है क्योंकि दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइन अप है और यही चीज आगामी दौरे को देखने के लिये दिलचस्प बनायेगी।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply