Jaipur Sports : गुलाबी नगरी में होंगे ’जयपुर ओलंपिक’, जिला ओलंपिक संघ की बैठक में ऐलान

942
Jaipur Olympic games announced, Jaipur District Olympic Association meeting, Latest Sports Update
Advertisement

जयपुर। Jaipur Sports : जयपुर जिला ओलंपिक संघ राजधानी में ’जयपुर ओलंपिक’ का आयोजन करेगा। संघ की पहली जनरल बॉडी मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष गिरिराज खंडेलवाल ने ये घोषणा की। उन्होंने कहा कि ’जयपुर ओलंपिक’ के माध्यम से विभिन्न खेलों में नई प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया जाएगा। ताकि भविष्य में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर जयपुर का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पूरी खेप तैयार हो सके।

इस महत्वपूर्ण बैठक में जयपुर जिले के 25 खेल संघों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और जिले में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए कई अहम सुझाव प्रस्तुत किए, जिन पर सर्वसम्मति से सहमति बनी।

बैठक में जिला खेल संघों की वार्षिक एफिलिएशन फीस को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि आगामी समय में जयपुर जिला ओलंपिक संघ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और आयोजनों का आयोजन करेगा, जिससे जिले के खिलाड़ियों को मंच और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

IND vs ENG : पंत का दूसरी पारी में भी शतक, इंग्लैंड में रचा इतिहास, केएल की भी सेंचुरी, भारत की बढ़त 270 के पार

Jaipur Sports : ओलंपियंस को किया सम्मानित

Jaipur District Olympic Association meetingविश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर जयपुर जिला ओलंपिक संघ द्वारा राजधानी जयपुर के दो गौरव, प्रसिद्ध ओलंपियन राम सिंह और गोपाल सैनी का विशेष सम्मान किया गया। उन्हें साफा, शॉल और जयपुर ओलंपिक का स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर को खास बनाते हुए ओलंपिक चिन्ह को दर्शाते हुए एक विशेष केक काट कर “केक सेरेमनी” भी आयोजित की गई, जिसमें सभी उपस्थित खिलाड़ियों, अतिथियों और खेल संघों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Ball badminton : वेस्ट जोन नेशनल चैंपियनशिप और यूथ स्टेट चैंपियनशिप 27 जून से जोधपुर में

पुरानी योजना फिर से लागू करने की मांग

बैठक में पूर्ववर्ती सरकार की उस नीति का भी उल्लेख हुआ, जिसके अंतर्गत गैर-ओलंपिक खेलों को 2 प्रतिशत कोटा, यात्रा भत्ता (TA-DA) और टूर्नामेंट आयोजन हेतु अनुदान दिया जाता था। यह मांग रखी गई कि इस योजना को पुनः लागू किया जाए ताकि सभी खेलों को समान अवसर प्राप्त हो सकें।

इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा के बाद अध्यक्ष गिरिराज खंडेलवाल ने एक विशेष समिति के गठन की घोषणा की, जो राज्य सरकार से संवाद कर इस नीति को फिर से लागू करने की दिशा में प्रयास करेगी।

SL vs BAN : श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम घोषित, 2 जुलाई को पहली भिड़ंत

Jaipur Sports : जयपुर ओलंपिक के आयोजन का ऐलान

विश्व ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में गिरिराज खंडेलवाल ने घोषणा की कि आगामी दिनों में जयपुर ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जयपुर के खेल वातावरण को नया जोश देने के लिए विशेष स्लोगन “खेलेगा जयपुर – बढ़ेगा जयपुर” भी जारी किया, जो आने वाले आयोजनों की भावना और उद्देश्य को दर्शाता है। जयपुर जिला ओलंपिक संघ की यह पहल जिले में खेल संस्कृति को नई दिशा देने वाला एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

Share this…