Jaipur Sports : जयपुर जिला एथलेटिक संघ के चुनाव संपन्न, देवीशंकर अध्यक्ष, गोपाल सैनी सचिव निर्वाचित

468
Jaipur Sports, Jaipur District Athletic Association elections, Devishankar president, Gopal Saini secretary, latest sports news
Advertisement

जयपुर। Jaipur Sports : जयपुर जिला एथलेटिक संघ के चुनावों में देवीशंकर शर्मा को नया अध्यक्ष चुना गया है। जबकि अभी तक जयपुर जिला एथलेटिक संघ की एडहॉक कमेटी संयोजक का जिम्मा संभाल रहे ओलंपियन गोपाल सैनी संघ के सचिव होंगे। संघ के रविवार को हुए चुनावों में चुनाव अधिकारी एन एस यादव ने 9 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा की।

जयपुर जिला एथलेटिक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी

1. देवीशंकर शर्मा- अध्यक्ष
2. गोपाल सैनी- सचिव
3. हीरानंद कटारिया- उपाध्यक्ष
4. देवेंद्र कुमार- कोषाध्यक्ष
5. राजेंद्र मीना- संयुक्त सचिव
6. जगदीश कौर- संयुक्त सचिव
7. गुरेन्द्र चौपड़ा- सदस्य
8. ललित शर्मा- सदस्य
9. जगदीश सिंह- सदस्य

अपीलीय अधिकारी के पास सुनवाई 30 को!

जयपुर जिला एथलेटिक संघ के चुनावों को लेकर पिछले लंबे समय से घमासान चल रहा था। इसके चलते रजिस्ट्रार ने 25 जून को जयपुर जिला एथलेटिक संघ में एड हॉक कमेटी बना दी थी। इस एडहॉक कमेटी का संयोजक गोपाल सैनी को बनाया गया था। जिसके बाद गोपाल सैनी ने जनरल बॉडी आयोजित कर 27 जुलाई को चुनाव की घोषणा कर दी। इसी बीच दूसरे गुट के विरेन्द्र सिंह शेखावत ने खुद को जयपुर जिला एथलेटिक संघ का सचिव बताते हुए एक शिकायत खेल विभाग को कर दी। जिसमें उन्होंने रजिस्ट्रार संस्थाएं, जयपुर के 25 जून 2025 के आदेश के खिलाफ अपील की थी।

Share this…