IND vs ENG : पंत का दूसरी पारी में भी शतक, इंग्लैंड में रचा इतिहास, केएल की भी सेंचुरी, भारत की बढ़त 270 के पार

681
IND vs ENG 1st Test Day 4 Live, Rishabh Pant 2nd century, KL rahul hits hundred, latest sports update
Advertisement

लीड्स। IND vs ENG:  ऋषभ पंत ने नया इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी पंत ने शानदार शतक ठोक दिया है। पंत ने अपना शतक 130 गेंदों पर पूरा किया। पहली पारी में भी पंत ने 134 रन बनाए थे। दूसरी पारी के शतक के साथ ही पंत पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए हैं। पंत से पहले केएल राहुल ने भी अपना शतक पूरा किया। भारत दूसरी पारी में अब तक 3 विकेट के नुकसान पर 270 रन बना चुका है और उसकी कुल बढ़त 276 रनों की हो गई है।

केएल राहुल ने ठोका 9वां शतक

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले IND vs ENG मैच की दूसरी पारी में शतक जड़ दिया। राहुल ने 202 गेंदों पर शतक पूरा किया। केएल राहुल ने अपने करियर का 9वां शतक लगाया। उन्होंने शोएब बशीर के ओवर की आखिरी बॉल पर 2 रन लेकर अपनी सेंचुरी पूरी की। इस दौरान दूसरे छोर पर उनके साथ पंत भी क्रीज पर मौजूद रहे, जो 82 रन बनाकर खेल रहे थे। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए उस समय तक 142 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी थी।

लंच तक भारत का स्कोर 153/3

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत का स्कोर लंच ब्रेक तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 153 रन हो गया था। भारत की ओर से केएल राहुल 72 रन और ऋषभ पंत 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। पंत और राहुल के बीच लंच तक चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। भारत ने चौथे दिन के पहले सत्र में कप्तान शुभमन गिल का विकेट गंवाया जो आठ रन बनाकर ब्रायडन कार्स का शिकार बने। इसके बाद राहुल और पंत ने मोर्चा संभाला और लंच ब्रेक तक इंग्लैंड को अन्य सफलता हासिल नहीं करने दी।

 

जायसवाल और जडेजा पर सचिन का तंज

IND vs ENG पहले टेस्ट में बुमराह की गेंदबाजी में अकेले भारत ने 4 कैच टपकाए, जिनमें से तीन यशस्वी जायसवाल के और एक रवींद्र जडेजा का था। हैरी ब्रूक को कुल तीन बार जीवनदान मिला, 46 और 82 के निजी स्कोर पर उनके दो कैच छूटे और जब उनका खाता भी नहीं खुला था तो बुमराह ने उन्हें नो बॉल पर आउट किया था। हालांकि इसके बावजूद ब्रूक शतक नहीं लगा पाए और 99 के निजी स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। हालांकि जब तक उन्हें आउट किया गया तब तक वह भारत को काफी नुकसान पहुंचा चुके थे। सचिन तेंदुलकर ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ में लिखा, ‘बधाई हो बुमराह! एक नो-बॉल और 3 चूके मौके आपके और 9 विकेट के बीच में खड़े थे।’

Share this…