भुवनेश्वर। Hockey World Cup 2023 में आज कुल 8 टीमें जंग में उतरेंगी। इनमें से 4 टीमें ऐसी हैं जो अपना पहला मुकाबला जीतकर कंफर्टेबल पोजीशन पर हैं जबकि चार टीमें ऐसी हैं जिनके लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में आज कुल 4 बड़े मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मैच मलेशिया बनाम चिली के बीच दोपहर 1 बजे खेला जाएगा। न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड का मैच दोपहर 3 बजे होगा। फ्रांस और साउथ अफ्रीकी टीम की भिड़ंत शाम 5 बजे और शाम 7 बजे का मुकाबला अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
Hockey WC 2023: भारत-इंग्लैंड मैच 0-0 पर ड्रॉ, एक-एक अंक बांटा
दोपहर 1 बजे: मलेशिया बनाम चिली
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार हिस्सा ले रही चिली की टीम का दूसरा मुकाबला मलेशिया के साथ होने वाला है। पहले मैच में चिली का मुकाबला मजबूत न्यूजीलैंड की टीम से हुआ और न्यूजीलैंड ने यह मैच 3-1 से अपने नाम कर लिया। चिली के लिए इस मैच में सिर्फ एक उपलब्धि यह रही कि टीम ने Hockey World Cup 2023 में पहला गोल करने में कामयाबी पाई। वहीं मलेशिया की बात करें तो उनकी पहली भिड़ंत नीदरलैंड की टीम के साथ और नीदरलैंड ने मलेशिया को 4-0 से बड़ी हार दी। नीदरलैंड की टीम के सामने स्पीडी टाइगर्स के नाम से मशहूर मलेशिया की टीम की एक न चली और वे कोई गोल नहीं कर पाए।
🤩🏑🇨🇱🏆 Rumor de partidazo en India
Luego del debut, @ChileHockeyV quiere dar vuelta la página y se verá las caras con su similar asiático en el Mundial de Hockey Césped Masculino India 2023. ¡Vamos con todo, #Diablos! 💪🏼#LosDiablos #ChileHockey#HWC2023 #MásHockey pic.twitter.com/zkXUqMB0CT
— Federación Chilena de Hockey Césped (@chile_hockey) January 16, 2023
दोपहर 3 बजे: न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड
आज का दूसरा मुकाबला दोपहर 3 बजे से न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं और दोनों के पास क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने का बड़ा मौका है। Hockey World Cup 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने चिली को 3-1 से हराया था जबकि नीदरलेंड की टीम मलेशिया पर 4-0 से बड़ी जीत दर्ज की थी। यह मुकाबला जो भी टीम जीतेगी, उसका क्वार्टर फाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा। दोनों ही टीमें अटैक करने में विश्वास रखती हैं और यही वजह है कि फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।
Hockey WC 2023: इंग्लैंड पर फतह करने उतरेगा भारत, स्पेन की भिड़ंत वेल्स से
शाम 5 बजे: फ्रांस बनाम साउथ अफ्रीका
आज का तीसरा और अहम मुकाबला फ्रांस और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें Hockey World Cup 2023 का पहला मैच गंवा चुकी हैं। जहां तक साउथ अफ्रीका की बात है तो विश्व कप का उद्घाटन मुकाबला अर्जेंटीना और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था जिसमें अर्जेंटीना की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। उस मैच में अफ्रीकी टीम ने शानदार मुकाबला किया था और तीन क्वार्टर तक अर्जेंटीना को गोल करने का मौका नहीं मिला था। हालांकि चौथे क्वार्टर में अफ्रीकी टीम 1 गोल से पिछड़ गई। वहीं फ्रांस की टीम का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकतरफ मुकाबले में फ्रांस पर 8-0 से बड़ी जीत दर्ज की थी।
Hockey World Cup 2023: भारत की धमाकेदार शुरुआत, स्पेन को 2-0 से पीटा
शाम 7 बजे: अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया
दिन का अंतिम मुकाबला मजबूत ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा। Hockey World Cup 2023 के ओपनिंग मैच में अर्जेंटीना ने साउथ अफ्रीका को 1-0 से हराकर जीत के साथ विश्व कप का आगाज किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में ऐसा प्रदर्शन किया जिसने दूसरी टीमों की नींद उड़ा दी है। ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस के खिलाफ न सिर्फ 8-0 से बड़ी जीत दर्ज की थी बल्कि टीम के दो खिलाडिय़ों ने हैट्रिक भी लगाई। विश्व कप के इतिहास में यह पहला मौका था जब पहली और दूसरी हैट्रिक एक ही मुकाबले में बन गई हो। दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी और फैंस के लिए यह मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।