Home sports Tennis Australian Open 2023: खिताब बचाने उतरेंगे नडाल, जोकोविच की नजर खिताब पर

Australian Open 2023: खिताब बचाने उतरेंगे नडाल, जोकोविच की नजर खिताब पर

0
Australian Open 2023 Rafael Nadal will come down to save the title, Novak Djokovic eyes on 10th title

नई दिल्ली। Australian Open 2023: दो बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open 2023) चैंपियन स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल सोमवार से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगे। यह पहली बार होगा, जब नडाल लगातार दो ऑस्ट्रेलियन ओपन का एकल खिताब जीतना चाहेंगे। नडाल पहले दौर में जैक ड्रैपर की चुनौती का सामना करने उतरेंगे और दोनों पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। वहीं, सर्बिया के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच इस टूर्नामेंट से कोर्ट पर वापसी कर रहे हैं। कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण उन्हें पिछली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर कर दिया गया था।

Australian Open 2023: चोट के कारण मारिन सिलिच भी हटे, अगले साल लौटने की उम्मीद

इन सबके अलावा, महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के संन्यास के बाद वह Australian Open 2023 में नहीं खेलते दिखेंगे। नडाल अभी सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं और उनकी नजरें अपने 23वें ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल करने पर लगी रहेंगी। पिछले साल सितंबर यूएस ओपन के बाद शीर्ष वरीय नडाल एक ही मैच जीत पाए हैं। उन्हें यह खिताब बचाने के लिए फॉर्म में आना होगा। 21 वर्षीय ड्रैपर उलटफेर करने में माहिर हैं। उन्होंले हाल ही में स्टेफानोस सिपसिपास और फेलिक्स एगुअर को हराया है।

नडाल-जैक आमने-सामने

अपने मैच से पहले राफेल नडाल ने कहा, ’मुझे लगता है कि यह पहले दौर का मैच मुश्किल होने वाला है। मैं ऑस्ट्रेलिया में खुद को एक और मौका देने आया हूं। ड्रैपर युवा, ताकतवार हैं और उनकी रैंकिंग में लगातार सुधार हो रह है। वह अच्छा खेल रहे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत में यह मेरे लिए बड़ी चुनौती है।’ वहीं जैक ड्रैपर ने मुकाबले से पहले कहा, ’नडाल चौंपियन खिलाड़ी हैं। उनके साथ टेनिस कोर्ट पर खेलना शानदार रहेगा। उनके साथ खेलने पर कई भावनाएं जुड़ जाती हैं। यह मेरे लिए शानदार मौका है कि मुझे उनके साथ खेलने का मौका मिल रहा है।’

Australian Open: ओसाका, विलियम्स और अल्कारेज चोटिल, टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे

जोकोविच की नजर 10वें खिताब पर

जोकोविच की नजरें 10वीं बार Australian Open 2023 को अपने नाम करने पर लगी होंगी। जोकोविच इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक एकल खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं। नोवाक अभी तक नौ खिताब जीत चुके हैं। जोकोविक इस बार अपना पहला मैच मंगलवार को रॉबर्टाे कार्बाेले के विरुद्ध खेलेंगे। वहीं पिछले दो सालों से टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहे 7वीं वरीय डेनियल मेदवेदेवे भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे। 2021 और 2022 में मेदवेदेव ने यह ट्रॉफी पाने का मौका गंवा दिया था। वह इस बार ट्रॉफी को हासिल करने की कोशिश करेंगे। वह सोमवार को मार्काेस गिरोन के खिलाफ उतरेंगे।

महिलाओं में नई चैंपियन बनना तय

पिछले साल Australian Open 2023 का खिताब जीतने वालीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने 2022 में संन्यास ले लिया था जिसके बाद इस साल महिलाओं में एकल में नई विजेता देखने को मिलेगी। बार्टी ने 44 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए महिला एकल में ऑस्ट्रेलियन ओपन में एकल का खिताब जीता था। शीर्ष वरीय इगा स्वियातेक बार्टी के बाद इस खिताब को जीतने वालों में प्रबल दावेदार हैं। वह पहली बार इस ट्रॉफी को हासिल करना चाहेंगी। पिछले साल वह सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थीं। वहीं, 18 वर्षीय कोको गॉफ को सेरेना के बाद अमेरिका की नई चौंपियन खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है। उनका पहले दौर में सामना कैटरिना सिनियाकोवा के खिलाफ होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version