Aryna Sabalenka : नेशनल बैंक ओपन में नहीं खेलेंगी टॉप सीड सबालेंका, US Open की तैयारियों के मद्देनजर फैसला

660
Aryna Sabalenka miss out National Bank Open, preparations for US Open 2025, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। Aryna Sabalenka : दुनिया की नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका (Aryna Sabalenka) मोंट्रियल में होने वाले नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी। US Open 2025 की तैयारियों के मद्देनजर सबालेंका ने ये फैसला किया है।

सबालेंका इस साल अब तक कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत सकी हैं। हाल ही में वह विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थीं। ऐसे में यूएस ओपन उनके लिए इस साल ग्रैंड स्लैम जीतने का आखिरी मौका होगा। यही कारण है कि इसकी तैयारियों के मद्देनजर उन्होंने दूसरे टूर्नामेंट नहीं खेलने की घोषणा की।

डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर खेलेंगी US Open

बेलारूस की स्टार खिलाड़ी अब एक बार फिर उत्तरी अमेरिका लौट रही हैं, जहां वह गत वर्ष की यूएस ओपन चैंपियन रही थीं। उन्होंने पिछली बार फाइनल में जेसिका पेगुला को हराकर खिताब जीता था। लिहाजा इस साल यूएस ओपन में सबालेंका डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर कोर्ट पर उतरेंगी। विंबलडन के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद अब Aryna Sabalenka का पूरा जोर यूएस ओपन में खिताबी जीत पर होगा।

Mo. Shami की पत्नी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज, बेटी भी फंसी; वीडियो वायरल

मॉन्ट्रियल छोड़ना सफलता का बेहतर रास्ता

दुनिया की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी Aryna Sabalenka ने कहा है कि उन्होंने मॉन्ट्रियल में होने वाले नेशनल बैंक ओपन से हटने का फैसला इसलिए लिया है ताकि वे उत्तर अमेरिकी हार्ड-कोर्ट सीजन में खुद को बेहतर तरीके से तैयार कर सकें।

टेनिस कनाडा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में सबालेंका ने कहा:

“मैं नॉर्थ अमेरिकन हार्ड-कोर्ट सीज़न की शुरुआत करने को लेकर उत्साहित हूं, लेकिन इस सीजन में सफलता की सबसे अच्छी संभावना के लिए, मैंने मॉन्ट्रियल टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया है। यह मेरे हित में है।”

उन्होंने आगे कहा:

“मैं अपने शानदार कनाडाई प्रशंसकों को बहुत मिस करूंगी, लेकिन मैं आप सभी से अगले साल मिलने के लिए पहले से ही उत्सुक हूं। आपके समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद। इसका मेरे लिए बहुत महत्व है!”

सिनसिनाटी ओपन में खेलेंगी

Aryna Sabalenk अब सीधे सिनसिनाटी ओपन में शिरकत करेंगी, जहां वह अपना खिताब बचाने उतरेंगी। इसके बाद वह यूएस ओपन 2025 में अपने खिताब की रक्षा के लिए मैदान में उतरेंगी। 27 वर्षीय सबालेंका ने पिछले साल नेशनल बैंक ओपन के क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन वहां उन्हें अमांडा अनीसीमोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वह अभी तक यह टूर्नामेंट कभी नहीं जीत सकी हैं।

Share this…