Home sports Football Euro Cup: England ने क्रोएशिया को 1-0 से दी शिकस्त

Euro Cup: England ने क्रोएशिया को 1-0 से दी शिकस्त

0
Euro Cup England beat Croatia 1-0 latest sports breaking news.jpg
Image Credit: Twitter

नई दिल्ली। यूरो कप में England ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की है। टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने क्रोएशिया को 1-0 से मात दी। मैच के हीरो रहे स्टार स्ट्राइकर रहीम स्टर्लिंग। यह जीत इस मायने में ज्यादा महत्वपूर्ण है कि इंग्लैंड ने पहली बार यूरो कप में अपना ओपनिंग मैच जीता है। इससे पहले खेले गए सभी 9 ओपनिंग मुकाबलों में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था।

French Open 2021: लाल बजरी पर जीत के साथ Novak Djokovic ने रचा इतिहास

इस मैच में जीत के साथ ही England ने अपने पिछले 7 मैच में जीत दर्ज किया है। इसमें से 6 मैच में इंग्लिश टीम ने विपक्षी टीम को एक भी गोल नहीं करने दिया है। इंग्लैंड ने लंदन के वेम्बली में खेले गए अपने पिछले 16 में से 15 मैच में जीत हासिल की है।

Euro Cup: बेल्जियम ने रूस को 3-0 से हराया, Romelu Lukaku का जलवा

मैच का एकमात्र गोल स्टर्लिंग ने 57वें मिनट में दागा। स्टर्लिंग ने वेम्बले स्टेडियम में टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहे केविन फिलिप्स की थ्रोबॉल पर दनदनाता हुआ शॉट मारा जो क्रोएशिया के गोलकीपर डोमीनिक लिवाकोविच के हाथ को छूता हुआ गोल में चला गया। इस जीत के साथ England ने 2018 विश्व कप के सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया।

Euro Cup: Moore के गोल से हारते-हारते बचा स्विट्जरलैंड, वेल्स से खेला ड्रॉ

मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर स्टर्लिंग का किसी बड़ी प्रतियोगिता में England की ओर से यह पहला गोल है। इससे पहले वह 2014 और 2018 में विश्व कप और 2016 में यूरोपीय चैंपियनशिप में गोल करने में नाकाम रहे थे। इस बीच, इंग्लैंड में मिडफील्डर ज्यूड बेलिंगघम यूरोपीय चैंपियनशिप में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। बेलिंगघम 17 साल और 349 दिन के हैं।

वह क्रोएशिया के खिलाफ दूसरे हाफ के 82वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे। इससे पहले यूरोपीय चैंपियनशिप में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का रिकार्ड जेट्रो विलेम्स के नाम था जो यूरो 2012 में 18 वर्ष की उम्र में नीदरलैंड्स की ओर से खेले थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version