52 साल में हर ग्रैंडस्लैम दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने Djokovic
पेरिस। नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) फ्रेंच ओपन 2021 के नए विजेता बन गए हैं। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने पहले दो सेट हारने के बाद सितसिपास को मात देकर अपना 19वां ग्रैंडस्लैम जीता। इसी के साथ जोकोविच ने एक नया इतिहास भी रच दिया। पिछले 52 सालों के ग्रैंडस्लैम इतिहास में जोकोविच एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सभी चारों ग्रैंडस्लैम कम से कम दो बार जीते हैं।
Euro Cup: बेल्जियम ने रूस को 3-0 से हराया, Romelu Lukaku का जलवा
कुल ग्रैंडस्लैम जीत के मामले में रोजर फेडरर और राफेल नडाल भले ही जोकोविच (Novak Djokovic) से एक कदम आगे हैं। लेकिन फेडरर फ्रेंच ओपन एक बार ही जीत सके हैं। इसी तरह राफेल नडाल भी ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब एक बार ही जीत पाए हैं।
Say what?👂
From wit to wisdom, don’t miss the notable quotes from Roland-Garros 2021. #RolandGarros
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 14, 2021
नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में ग्रीस के 22 साल के स्टेफानोस सितसिपास को करीब 4 घंटे तक चले मुकाबले में 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराया। इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉय इमरसन और रॉड लेवर के नाम था। लेवर ने 1969 में और इमरसन ने 1967 में यह रिकॉर्ड बनाया था। इस जीत के बाद जोकोविच ATP टेनिस रैंकिंग में नंबर-1 खिलाड़ी बने रहेंगे।
Photo Finish 📸
Enjoy the best images from another unforgettable Roland-Garros final.#RolandGarros
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 13, 2021
दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला
पहले दो सेट में सितसिपास ने शानदार खेला और एकतरफा अंदाज में 7-6 (2),6-2 से अपने नाम किया। इसके बाद जोकोविच (Novak Djokovic) ने वापसी की और अगले तीन सेट 6-3, 6-2, 6-4 से जीत गए। फाइनल सेट में एक वक्त ऐसा लग रहा था कि सितसिपास जीत जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सितसिपास ने फाइनल मुकाबले में जोकोविच को जबरदस्त टक्कर दी और मैच के अंतिम क्षणों तक मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा।
French Open 2021: लाल बजरी की नई मल्लिका बनीं बारबोरा क्रेजसिकोवा
फेडरर और नडाल के रिकॉर्ड से महज एक कदम दूर
जोकोविच (Novak Djokovic) अब रोजर फेडरर और राफेल नडाल के 20 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड से महज एक कदम दूर है। जोकोविच से ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल ने जीते हैं। दोनों के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम हैं। जोकोविच नौ ऑस्ट्रेलियन ओपन के अलावा पांच विम्बलडन, तीन यूएस ओपन और दो फ्रेंच ओपन खिताब जीत चुके हैं। वे इससे पहले 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019 और 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीते थे।