Home Cricket WTC final: मौसम बन सकता है खिताबी मुकाबले का विलेन

WTC final: मौसम बन सकता है खिताबी मुकाबले का विलेन

0
WTC final IND vs NZ weather report rain may affect match breaking news live updates

WTC Final: इंग्लैंड के साउथैम्पटन में पांचों दिन बारिश की संभावना

नई दिल्ली। WTC Final: इंटरनेशनल क्रिकेट में आज से टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत के लिए दौड़ शुरू होने वाली है। मौका होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मुकाबले (WTC Final) का। इंग्लैंड के साउथैम्पटन में 18 से 22 जून के बीच दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले खिताब को हासिल करने उतरेंगी। हालांकि दोनों ही टीमें जीत के लिए कमर कस चुकी हैं लेकिन इस खिताबी भिड़ंत में मौसम अपना खलल डाल सकता है।

टोक्यो ओलंपिक के लिए Indian women’s hockey team का ऐलान

मुख्य मैदानकर्मी और पिच क्यूरेटर सिमोन ली ने कहा कि इस पिच पर कुछ गति और उछाल होगा। इंग्लैंड में ऐसा करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि मौसम ज्यादातर समय हमारी मदद नहीं करता है। अगर हालात ज्यादातर शुष्क रहे और मैच (WTC Final) अंतिम दो दिनों तक चले तो स्पिन भी एक महत्वपूर्ण कारक बन सकता है। पिच पर गति टेस्ट क्रिकेट को उत्साहित बनाता है।

Bristol Test Match : झूलन और मिताली ने तोड़ा गांगुली-कुंबले-द्रविड़ का रिकॉर्ड

WTC Final: क्या कहता है वेदर अपडेट

मौसम विभाग की माने तो इंग्लैंड में WTC Final के दौरान बारिश होने की संभावना है। मैच के पांचों दिन बारिश हो सकती है। रिजर्व डे पर भी बारिश से खेल बाधित होने की आशंका है।

Mohammad Azharuddin को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से हटाया

इन नियमों के तहत खेला जाएगा WTC Final

फाइनल में ग्रेड-1 ड्यूक गेंद का इस्तेमाल होगा

एलबीडब्ल्यू के रेफरल के लिए ऊंचाई की सीमा को स्टंप के शीर्ष तक के लिए बढ़ाया गया है

फाइनल के लिए रिजर्व दिन रहेगा, लेकिन इसका इस्तेमाल तभी होगा जब किसी वजह से खराब हुए समय की भरपाई नियमित दिनों में नहीं हो पाती है

मैच ड्रॉ या टाई रहने की स्थिति में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा-मैदानी अंपायर के द्वारा शार्ट रन दिए जाने पर थर्ड अंपायर उसकी समीक्षा करेगा

एलबीडब्ल्यू रिव्यू लेने से पहले खिलाडि़यों को अंपायर से यह पुष्टि करने की अनुमति होगी कि क्या गेंद खेलने के लिए वास्तविक प्रयास किया गया

Tokyo Olympic : टोक्यो से हटाया जाएगा आपातकाल !!

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, इशांत शर्मा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version