Home Hockey टोक्यो ओलंपिक के लिए Indian women’s hockey team का ऐलान

टोक्यो ओलंपिक के लिए Indian women’s hockey team का ऐलान

0

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team ) का ऐलान गुरुवार को कर दिया गया है। 16 सदस्यीय इस टीम में आठ नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया है, जो ओलंपिक में डेब्यू करेंगी। इन खिलाड़ियों में गुरजीत कौर, उदिता, निशा, नेहा, नवनीत कौर, शर्मिला देवी, लालरेम्सियामी और सलीमा टेटे का नाम शामिल है। इस साल टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) का आगाज 23 जुलाई से होगा।

EURO CUP 2020: रूस ने फिनलैंड को 1-0 से हराया

टोक्यो ओलंपिक में अब 40 दिन का समय शेष 

इस समय भारतीय महिला हॉकी टीम बैंगलूरू में है। ‘खेलों के महाकुंभ’ टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में अब 40 दिन से भी कम का समय बचा है। ऐसे में कप्तान रानी ने कहा कि वह और टीम के उनके साथी प्रत्येक ट्रेनिंग सत्र का फायदा उठाना चाहती हैं। बीते मंगलावर को रानी रामपाल ने कहा था कि उनकी टीम आगामी ओलंपिक खेलों में ऐतिहासिक मेडल जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी । उन्होंने कहा था कि इस मेडल को कोविड-19 योद्धाओं को समर्पित करेंगी जो महामारी के समय अपने जीवन को जोखिम में डाल रहे हैं।

India vs Eng women’s test match: इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 6 विकेट पर 269 रन

Tokyo Olympic में मेडल जीतने के लिए कर रहे कड़ी मेहनत
कप्तान रानी ने कहा था, ‘अब जब हम टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) खेल 2020 में पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हमारी जीत डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा सहायकों को समर्पित होगी। जिन्होंने भारत में पिछले साल महामारी के फैलने के बाद से बिना थके काम किया है। उनकी वजह से हम सभी यहां हैं और सुरक्षित हैं।’

Wimbledon टूर्नामेंट का आगाज 28 से, इनामी राशि में हो सकती है भारी कटौती

Tokyo Olympic के लिए इन खिलाड़ियों को हुआ चयन 

चुनी गई टीम में सविता गोलकीपर के रूप में खेलेंगी, वहीं  दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर, उदिता डिफेंडर्स की भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा निशा, नेहा, सुशीला चानू पुखरामबम, मोनिका, नवजोत कौर, सलीमा टेटे मिडफील्डर के रूप में खेलेंगी। वहीं रानी, नवनीत कौर, लालरेम्सियामी, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी फॉरवर्ड खेलेंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version