नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच इस समय ब्रिस्टल (Bristol) में टेस्ट मैच चल रहा है। यह टेस्ट मैच 16 जून से शुरू हुआ। ये मुकाबला भारतीय टीम की सीनियर क्रिकेटर मिताली राज और झूलन गोस्वामी के लिए विशेष रहा। इंग्लिश टीम के विरुद्ध खेलने उतरीं इन दोनों महिला खिलाड़ियों ने एक शानदार कीर्तिमान स्थापित किया है।
EURO CUP 2020: रूस ने फिनलैंड को 1-0 से हराया
सबसे अधिक समय तक टेस्ट मैच खेलने वाली महिला क्रिकेट बनीं
अब मिलाली राज और झूलन गोस्वामी भा्रत की ओर से सबसे अधिक समय तक टेस्ट मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली को पछाड़ दिया। ओवर ऑल भारतीय टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो मिताल और झूलन से लंबा सिर्फ सचिन तेंदुलकर का करियर है।
India vs Eng women’s test match: इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 6 विकेट पर 269 रन
मिताली और झूलन का टेस्ट करियर हुआ 19 साल 154 दिन का
मिताली राज और झूलन गोस्वामी ने अपना पहला टेस्ट14 जनवरी 2004 को खेला था। इस समय दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में खेल रही हैं। इस तरह मिताली और झूलन का टेस्ट करियर 19 साल 154 दिन का हो गया। इसके अलावा मिताल राज 1999 से भारत के लिए एकदिवसीय क्रिकेट खेल रहीं हैं। महिला क्रिकेटरों में सबसे लंबे समय तक वनडे क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम है। उन्होंने वनडे में 7098 रन बनाए हैं। वहीं झूलन ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 233 विकेट लेने का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है।
Wimbledon टूर्नामेंट का आगाज 28 से, इनामी राशि में हो सकती है भारी कटौती
गांगुली-कुंबले-द्रविड़ का तोड़ा रिकॉर्ड
भारत में सबसे लंबे टेस्ट करियर की बात की जाए तो कई सीनियर खिलाड़ी इस महिला जोड़ी से पीछे हैं। मिताली और झूलन का जितना लंबा टेस्ट करियर है उतना लंबा तो अऩिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी का भी नहीं रहा। अनिल कुंबले का टेस्ट करियर 18 साल 88 दिन, द्रविड़ का 15 साल 222 दिन, सौरव गांगुली का 12 साल 143 दिन का रहा। वहीं मिताली और झूलन का टेस्ट करियर 19 साल 154 दिन का हो गया। महिला विश्व टेस्ट क्रिकेट में यदि देखा जाए तो न्यूजीलैंड की वेरा बर्ट और इंग्लैंड की मैरी हाइड इऩ दोनों भारतीय महिलाओँ से आगे हैं। बर्ट का 20 साल 335 दिन और हाइड का 19 साल 211 दिनों तक टेस्ट करियर रहा था।