ICC T20 Rankings: शेफाली और मंधाना को नुकसान, दोनों एक-एक स्थान नीचे खिसकीं

0
440
Advertisement

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को महिला बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग (T20 Rankings) जारी कर दी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दमदार प्रदर्शन करने में विफल रही शेफाली वर्मा एक स्थान नीच खिसक गई हैं। वह पहले से दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं, भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना दूसरे से तीसरे स्थान पर आ गई हैं।

Amy Hunter ने रचा इतिहास, तोड़ा 22 पुराना मिताली राज का रिकॉर्ड

मूनी को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम 

ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने ICC T20 Rankings में बैटर की सूची में टॉप स्थान हासिल कर लिया है। मूनी को भारत के खिलाफ खेले गए पहले दो टी20 मैचों में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैचों में भारत को मात दी। उन्होंने पहले टी20 मैच में 34 और दूसरे मैच में 61 रनों की पारी खेली थी। मूनी शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं थी और राकेल हेन्स के चोटिल होने के बाद वह टीम में शामिल हुई थी। मूनी के टॉप पर पहुंचने से भारत की शेफाली वर्मा को नुकसान हुआ है और अब वह नंबर दो स्थान पर खिसक गई है।

IPL2021 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का साथ नहीं छोड़ेंगे Virat Kohli

टॉप-10 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का ही दबदबा

ICC T20 Rankings में भारत की शेफाली के 726 रेटिंग अंक हैं। वहीं, मंधाना के 709 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी इस रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। उनके 754 अंक हैं। टॉप-10 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का ही दबदबा है। मूनी के अलावा टॉप-10 में मेग लैनिंग (चौथे) और एलिसा हीली (छठे) भी शामिल हैं। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन पांचवें और सूजी बेट्स सातवें स्थान पर हैं।

Indian Wells 2021: प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे मेदवेदव

टी-20 सीरीज को कंगारू टीम ने 2-0 से जीता

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच हाल ही में हुई टी-20 सीरीज को कंगारू टीम ने 2-0 से जीता था। इस सीरीज में बेथ मूनी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं।  वहीं, भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने तीन मैचों में सबसे ज्यादा 79 रन और मंधाना ने 70 रन बनाए थे। इस दौरान जेमिमा की औसत 39.50 और मंधाना की औसत 23.33 रही थी। शेफाली इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर सकीं। उन्होंने तीन मैच में 7.33 की औसत और 91.67 के औसत से 22 रन बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here