Women’s IPL की टीमों के लिए लगेगी बोली, 400 करोड़ होगा फ्रेंचाइजी का बेस प्राइस

499
Advertisement

मुंबई। Women’s IPL का पहला संस्करण मार्च 2023 में आयोजित किया जाना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टूर्नामेंट सफलता बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। अब सूत्रों ने पुष्टि की है कि BCCI पांच टीमों के लिए जल्द ही निविदा जारी करेगा। हर फ्रेंचाइजी के लिए बेस प्राइज 400 करोड़ रुपए रखा गया है।

IND vs NZ: सीरीज बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया, संजू पर संशय, यह होगी प्लेइंग 11

सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही ई-नीलामी के लिए एक निविदा दस्तावेज जारी करेगा। ई-नीलामी में आईपीएल की सभी मौजूदा फ्रेंचाइजी भी हिस्सा ले सकती हैं। मुंबई में 18 अक्टूबर 2022 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की हुई सालाना आम बैठक में Women’s IPL पर मुहर लगी थी। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया था, ‘यह पुष्टि की गई कि टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। आम सभा ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग के संचालन को मंजूरी दे दी है।’

BCCI : चीफ सलेक्टर के लिए आगरकर ने नहीं दिखाई रुची, ये धुरंधर कतार में

टॉप पर रहने वाली टीम कटाएगी फाइनल का टिकट

Women’s IPL टूर्नामेंट में 20 लीग मैच खेले जाएंगे। मतलब हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी। पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल का टिकट कटाएंगी। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। हर टीम के प्लेइंग इलेवन में 5 से ज्यादा विदेशी क्रिकेटर नहीं खेल सकती हैं।

Vijay Hazare Trophy: क्वार्टर फाइनल्स में बहा रनों का सैलाब, सेमीफाइनल की लाइन अप तैयार

पहले संस्करण में 5 टीमें होंगी शामिल

बीसीसीआई ने Women’s IPL को लेकर सभी राज्य क्रिकेट संघों को एक नोट भेजा है। उसमें कहा गया है, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों का एक अच्छा संतुलन रखने और प्रतिस्पर्धी टीमों के लिए, वुमन्स आईपीएल  के लिए अस्थायी रूप से 5 टीमों को उतारने का फैसला लिया गया है। हर टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी शामिल हो सकती हैं। किसी भी टीम में 6 से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकती हैं।

Vijay Hazare Trophy: एक ओवर में सात छक्के, ऋतुराज गायकवाड़ का धमाल, नया कीर्तिमान

पिछले 2 साल से हो रही Women’s IPL के आयोजन की मांग

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी वुमन्स टी20 विश्व कप 2020 में उपविजेता रही थी। इसके बाद से ही भारत में महिला क्रिकेट के विकास के लिए Women’s IPL लीग की मांग जोर पकड़ती गई। ऑस्ट्रेलिया में 2016 से महिला बिग बैश लीग हो रही है। पिछले साल ब्रिटेन में द हंड्रेड की शुरुआत हुई थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अगले साल से महिला लीग शुरू करने का ऐलान किया है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply