मुंबई। BCCI: T20 World Cup 2022 की हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी में बड़े बदलाव देखने को मिले। BCCI ने सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा और उनकी पूरी टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इन पदों के आवेदन के लिए आखिरी तारीख निकल चुकी है और खाली पदों के लिए कई दिग्गजों ने अपने नाम दिए हैं। हालांकि यहां सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अजीत आगरकर ने आवेदन नहीं भरा है। हालांकि आगरकर को सलेक्शन समिति के हैड के रूप में देखा जा रहा था।
BCCI: T20 वर्ल्ड कप की हार से नाराज बोर्ड ने बर्खास्त की टीम इंडिया की पूरी चयन समिति
5 पदों के लिए 80 से अधिक दिग्गजों ने भरे आवेदन
चयन समिति के लिए आवदेन दाखिल करने की अंतिम तिथि सोमवार शाम 6 बजे तक थी। तय समय तक चयन समिति के 5 पदों के लिए 80 से अधिक आवेदन आए है। इनमें बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह, पूर्व सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास ने BCCI के सीनियर चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन किया है। इन्हें भारत के लिए 20 से अधिक टेस्ट खेलने का अनुभव है। देर शाम तक पूर्व तेज गेंदबाज अजित आगरकर ने आवेदन नहीं किया था। हालांकि कइयों का मानना था कि आगरकर अगर आवेदन करते हैं तो उनका चयन समिति का अध्यक्ष बनना तय था।
BCCI : खिलाड़ियों को खिलौना समझते थे चयनकर्ता, मिठाई की तरह बांटते थे कप्तानी
मुंबई से इन पूर्व क्रिकेटर्स ने किया आवेदन
मुंबई की सीनियर टीम की चयन समिति के मौजूदा प्रमुख सलिल अंकोला, पूर्व विकेटकीपर समीर दिघे और पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने मुंबई से आवेदन किया है। BCCI की नई चयन समिति के लिए आवेदन की आखिरी तारीख सोमवार को शाम 6 बजे तक थी। इनमें से सर्वाधिक टेस्ट मनिंदर सिंह (35 टेस्ट) और दास (21 टेस्ट) ने खेले हैं। मनिंदर ने 2021 में भी आवेदन किया था और इंटरव्यू राउंड में क्वालीफाई करने के बावजूद उनका चयन नहीं हुआ था।
BCCI President: ‘दादा को टाटा’, अब रोजर बिन्नी बोर्ड के नए आलाकमान
एक क्षेत्र से एक ही सदस्य चुना जाएगा
जानकारी के अनुसार BCCI ने यह तय किया है कि एक क्षेत्र से एक ही सदस्य को चुना जाएगा। उत्तर क्षेत्र से मनिंदर, अतुल वासन, निखिल चोपड़ा, अजय रात्रा और रीतिंदर सिंह सोढी ने आवेदन किया है। पूर्वी क्षेत्र से दास, प्रभंजन मलिक, रश्मि रंजन परीदा, शुभमय दास और सौराशीष लाहिड़ी ने आवेदन किया है। मध्य क्षेत्र से अमय खुरासिया और ज्ञानेंद्र पांडे ने आवेदन किया है।
BCCI: जय शाह की हो सकती है ताजपोशी, गांगुली की विदाई के संकेत
इंटरव्यू के लिए नियुक्त होगी क्रिकेट सलाहकार समिति
BCCI अब अपने निर्णय की घोषणा करने से पहले साक्षात्कार आयोजित करेगी। इसके लिए एक क्रिकेट सलाहकार समिति नियुक्त करने की संभावना है। नए चयन पैनल के लिए पहला काम 2023 में श्रीलंका के खिलाफ घर में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन करना होगा।