Home sports FIFA 2022 FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना के लिए करो या मरो का मुकाबला,...

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना के लिए करो या मरो का मुकाबला, एक्शन में दिखेगा फ्रांस

0
FIFA World Cup 2022: Do or die match for Argentina, France will be seen in action

दोहा। FIFA World Cup 2022 में आज भी चार मुकाबले खेले जाएंगे। ये मुकाबले ग्रुप सी और ग्रुप डी के होंगे। खास बात ये है कि सिर्फ 5 घंटे के अंदर इन सभी मुकाबलों का आगाज देखने को मिलेगा। पहले ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला डेनमार्क के साथ है और ट्यूनीशिया की टीम फ्रांस से खेलेगी। ये दोनों मुकाबले भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे शुरू होंगे। इसके बाद ग्रुप सी में पोलैंड के सामने अर्जेंटीना की चुनौती है और सऊदी अरब का मुकाबला मेक्सिको से है।

IRAN vs USA: ईरान को 1-0 से हराकर अंतिम 16 में पहुंचा अमेरिका

अंतिम-16 में जगह पक्की करना चाहेगा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम डेनमार्क के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल कर अंतिम-16 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। FIFA World Cup 2022 में ऑस्ट्रेलिया को फ्रांस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन ट्यूनीशिया के खिलाफ इस टीम ने जीत हासिल की थी। अब डेनमार्क पर जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। डेनमार्क को भी फ्रांस ने हराया था, लेकिन बाद में इस टीम ने ट्यूनिसिया के खिलाफ ड्रॉ खेला। डेनमार्क भी ऑस्ट्रेलिया को हराकर नॉकआउट में जगह बनाने की कोशिश करेगा।

England vs Wales: इंग्लैंड ने कटाया प्री क्वार्टर फाइनल का टिकट, वेल्स को 3-0 से धोया

जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा फ्रांस

पहले ही अंतिम-16 में जगह बना चुका फ्रांस बुधवार को FIFA World Cup 2022 में ग्रुप-डी के मैच में ट्यूनीशिया के खिलाफ उतरेगा। फ्रांस की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए ट्यूनीशिया को हल्के में नहीं लेना चाहेगी और ग्रुप में शीर्ष पर रहने के इरादे से उतरेगी। फ्रांस ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 और डेनमार्क को 2-1 से शिकस्त देकर अंतिम-16 का टिकट कटाया था। ट्यूनीशिया की टीम ग्रुप में सबसे नीचे चौथे स्थान पर है। टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है और उसे अपनी पहली जीत का इंतजार है।

Ecuador vs Senegal: 20 साल बाद सेनेगल प्री-क्वार्टर फाइनल में, इक्वाडोर का सपना टूटा

अर्जेंटीना की नजरें नॉकआउट में जगह बनाने पर

अर्जेंटीना का सामना आज FIFA World Cup 2022 में ग्रुप-सी में पोलैंड की टीम से होगा। सभी की निगाहें एक बार फिर सुपरस्टार फॉरवर्ड लियोनल मेसी पर होगी जिन्होंने मेक्सिको के खिलाफ मिली 2-0 की जीत में शानदार प्रदर्शन किया था। मेसी ने मेक्सिको के खिलाफ एक गोल किया था और साथ में एंजो फर्नांडीज के गोल करने में मदद भी की थी। पोलैंड को हराने के साथ ही अर्जेंटीना का अंतिम-16 में पहुंचना सुनिश्चित हो जाएगा और टीम को फिर से मेसी से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

FIFA World Cup 2022: आज रोमांच सुपरफास्ट, एक ही समय पर होंगे दो-दो मुकाबले

सऊदी अरब के पास भी नॉकआउट में पहुंचने का मौका

अर्जेंटीना को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली सऊदी अरब की टीम के पास भी अपना आखिरी ग्रुप मैच जीतकर नॉकआउट में पहुंचने का मौका रहेगा। यह टीम अपना दूसरा मुकाबला पोलैंड से हार गई थी। FIFA World Cup 2022 में सऊदी अरब के पास दो मैच के बाद तीन अंक हैं। अगर यह टीम अपना आखिरी मैच जीत पाती है तो नॉकआउट में पहुंच जाएगी। ऐसे में अर्जेंटीना और पोलैंड का मैच जीतने वाली टीम अगले दौर में पहुंचेगी। वहीं, सऊदी अरब के हारने पर ग्रुप की बाकी तीनों टीमों के लिए नॉकआउट के दरवाजे खुले रहेंगे।

Portugal vs Uruguay: ब्रूनो फर्नांडीस ने पुर्तगाल को प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया, रोनाल्डो बेअसर

FIFA World Cup 2022 में आज के चार मैच कब और कहां?

ऑस्ट्रेलिया बनाम डेनमार्क: अल जैनब स्टेडियम, रात 8.30 बजे

ट्यूनिसिया बनाम फ्रांस: इक्वाडोर सिटी स्टेडियम, रात 8.30 बजे

पोलैंड बनाम अर्जेंटीना: स्टेडियम 974, रात 12.30 बजे

सऊदी अरब बनाम मैक्सिको: लुसैल स्टेडियम, रात 12.30 बजे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version