IPL-13 में आज KXIP और SRH के बीच मुकाबला
चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाई Sunrisers Hyderabad की परेशानी
नई दिल्ली। आईपीएल 13 का 22वां मैच आज Sunrisers Hyderabad और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई में खेला जाएगा। भुवनेश्वर कुमार और मिशेल मार्श जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने से हैदराबाद टीम मुश्किल में है।
Sunrisers Hyderabad अभी तक इस सीजन में सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी है। जबकि पंजाब की जीत का आंकड़ा सिर्फ एक जीत पर ही अटका है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए आज के मैच में जीतना बेहद जरूरी है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में हुए मुकाबलों की बात करें तो 5 मैच इन टीमों के बीच खेले गए हैं। जिनमें से 3 मैच Sunrisers Hyderabad ने और 2 पंजाब ने जीते हैं। इस लिहाज से हैदराबाद की जीत का आंकड़ा बेहतर है।
KKR ने निकाला Chennai का दम, 10 रन से हराया
Babita Phogat ने छोड़ा डिप्टी डायरेक्टर का पद
वाॅर्नर पर टिकी Sunrisers Hyderabad
Sunrisers Hyderabad के कप्तान डेविड वॉर्नर और ओपनर जॉनी बेयरस्टो पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। मनीष पांडे अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में युवा खिलाड़ियों पर दबाव कम करने के लिए इन तीनों बल्लेबाजों को ऊपर से रन बनाने होंगे।
𝙀𝙄𝙂𝙃𝙏 consecutive 50+ scores against KXIP for @davidwarner31 🤯🤯#SRHvKXIP #OrangeArmy #KeepRising #IPL2020 pic.twitter.com/TaNL23I97S
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 8, 2020
गेंदबाजी में राशिद खान पर दांव
भुवनेश्वर कुमार और मिशेल मार्श के चोटिल होने से टीम के लिए बॉलिंग का जिम्मा फिरकी गेंदबाज राशिद खान पर आ गया है। राशिद ने पिछले कुछ मैचों में लय में लौटते नजर आए हैं। पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ राशिद ने 4 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया था। ऐसे में इस मैच में भी Sunrisers Hyderabad को उनसे काफी उम्मीद होगी।
How it started How it’s going pic.twitter.com/gCCgc2CGRx
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 7, 2020
पंजाब की बल्लेबाजी में गहराई नहीं
सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल टॉप-3 में हैं। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान समेत मिडिल ऑर्डर बैट्समैन की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।
Minimum effort, maximum result! 😎#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP @henrygayle pic.twitter.com/T2vUh4vWoj
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 7, 2020
डेथ ओवर में गेंदबाजी कमजोर
पंजाब के गेंदबाज शुरुआती ओवरों में तो शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी टीम को बड़ा स्कोर डिफेंड करने से नहीं रोक पा रही है। मोहम्मद शमी ने 5 मैचों में 8 और शेल्डन कॉटरेल ने 5 मैचों में 5 विकेट लिए हैं। रवि बिश्नोई ने अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी प्रभावित किया है।
मैदान का स्कोर कार्ड
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20- 61
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती- 34
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती- 26
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर- 144
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर- 122