RR vs MI: आज वैभव सूर्यवंशी की अग्रिपरीक्षा, होगा बुमराह की ‘बूम-बूम’ से सामना

927
Advertisement

जयपुर। RR vs MI: आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है। ऐसे में राजस्थान और मुंबई दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतना चाहेगी। इस वक्त राजस्थान रॉयल्स 10 मैचों में तीन जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। उन्होंने अपना पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें 8 विकेट से जीत मिली थी। उस मैच में राजस्थान के लिए वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतकीय पारी खेली थी और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया था।

आज ओपनिंग में बुमराह का सामना करेंगे वैभव

राजस्थान रॉयल्स की नई सनसनी 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी आज जयपुर में अपने आईपीएल करियर का चौथा मुकाबला खेलने उतरेंगे तब उनका सामना जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट से होगा। पिछले मुकाबले में 35 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाने वाले वैभव के लिए आज RR vs MI मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इन दोनों गेंदबाजों के खिलाफ सतर्कता बरतनी होगी।

विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी मुंबई

मुंबई इंडियंस लगातार पांच मैचों में जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। दो अंकों के साथ टीम पंजाब किंग्स को पीछे छोडक़र दूसरे स्थान पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं, राजस्थान ने पिछले मुकाबले में जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। हालांकि, आज RR vs MI मुकाबले में मुंबई से पार पाना राजस्थान के लिए आसान नहीं होगा। फिलहाल रॉयल्स छह अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।

सूर्यवंशी और जायसवाल को रहना होगा सावधान

कप्तान संजू सैमसन के साइड स्ट्रेन के कारण बाहर हो जाने से सूर्यवंशी को डेब्यू का मौका मिला और उन्हें क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनने में उन्हें केवल तीन पारियां लगीं। सैमसन ने अपना आखिरी मैच 16 अप्रैल को खेला था और उनकी वापसी को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है। ऐसे में आज RR vs MI मैच में भी सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल को फिर से पारी की शुरुआत करनी होगी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी से रॉयल्स ने 210 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था।

राजस्थान के गेंदबाज नहीं कर सके प्रभावित

राजस्थान के निचले मध्य क्रम में शिमरोन हेटमायर पर दबाव होगा जो इस सत्र में अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उसके तेज गेंदबाजी विभाग में जोफ्रा आर्चर ने सफलता जरूर दिलाई है लेकिन उन्होंने लगभग 10 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए हैं। संदीप शर्मा भी थोड़े महंगे साबित हुए हैं। असल में राजस्थान के किसी भी प्रमुख गेंदबाज का इकोनॉमी रेट नौ से कम नहीं है। आज RR vs MI मैच में राजस्थान की गेंदबाजी चिंता का विषय साबित हो सकती है।

CSK vs PBKS : पंजाब के लिए चहल की हैट्रिक, CSK प्लेऑफ़ की रेस से बाहर

बुमराह आए और चमके, RR को रहना होगा सतर्क

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह की वापसी सुखद रही है। मुंबई की हमेशा की तरह शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन टीम ने अब पांच मैच जीत लिए हैं और उसके विजय अभियान को रोकना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा। पांड्या ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ जीत के बाद कहा था कि यह प्रतियोगिता बहुत कठिन है। हमें अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हमें अब RR vs MI मैच के लिए तैयारी करनी होगी और लय बरकरार रखनी होगी।

Sunil Narine ने IPL में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, युजवेंद्र चहल को भी छोड़ा पीछे

अब रोहित-सूर्यकुमार ने हासिल की लय

पिछले मैच में मुंबई के लिए सकारात्मक पहलू कॉर्बिन बॉश का प्रदर्शन था जिन्होंने एक विकेट लेने के अलावा 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं जो विपक्षी टीमों के लिए एक अशुभ संकेत है। आज RR vs MI मुकाबले में क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें इन दोनों बल्लेबाजों पर जरूर होगी।

Bangladesh vs Zimbabwe: बांग्लादेश ने पारी और 106 रन से जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज 1-1 से बराबर

RR vs MI मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक।

इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे/तुषार देशपांडे।

मुंबई इंडियंस: रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह।

इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा/कर्ण शर्मा।

Share this…