CSK vs PBKS : पंजाब के लिए चहल की हैट्रिक, CSK प्लेऑफ़ की रेस से बाहर

504
CSK vs PBKS, IPL 2025, Yuzvendra Chahal got hat-trick for Punjab, CSK out of playoff race, Latest Sports update
Advertisement

चेन्नई। CSK vs PBKS : IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की प्लेऑफ़ में पहुंचने की आखिरी उम्मीद भी टूट गई, जब उन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) ने चार विकेट से हराया। चेपॉक में खेले गए इस रोमांचक CSK vs PBKS मुकाबले में पंजाब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और अंतिम ओवर में जीत दर्ज की।

चेपॉक स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी कर रही पंजाब की ओर से पंजाब से युजवेंद्र चहल ने IPL में दूसरी बार हैट्रिक ली। उन्होंने 19वें ओवर में नूर अहमद (शून्य), अंशुल कंबोज (शून्य), दीपक हुड्‌डा (2 रन) और एमएस धोनी (11 रन) को आउट किया। चहल ने 2022 में कोलकाता के खिलाफ भी एक ओवर में 4 विकेट झटके थे। सैम करन ने 88 रन और डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रन बनाए।

टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 72 और प्रभसिमरन सिंह ने 54 रन की पारी खेली। श्रेयस प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

CSK की CSK की शुरुआत बेहद निराशाजनक

CSK vs PBKS मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी CSK की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। चौथे ओवर तक ही आयुष म्हात्रे और शेख़ रशीद पवेलियन लौट चुके थे और स्कोर मात्र 22 रन था। इसके बाद रवींद्र जाडेजा ने कुछ बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश की, लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर में वे भी आउट हो गए।

तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद सैम करन और डेवॉल्ड ब्रेविस ने पारी को संभालते हुए 78 रनों की उपयोगी साझेदारी की। करन ने 47 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेली, जिससे CSK का स्कोर 16वें ओवर तक 161 तक पहुंचा। हालांकि आखिरी के चार ओवरों में पंजाब की शानदार गेंदबाज़ी ने चेन्नई की रफ्तार थाम दी।

Bangladesh vs Zimbabwe: बांग्लादेश ने पारी और 106 रन से जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज 1-1 से बराबर

चहल की हैट्रिक ने बदली मैच की दिशा

PBKS की वापसी में युज़वेंद्र चहल ने 19वें ओवर में कमाल कर दिया। उन्होंने इस ओवर में चार विकेट चटकाते हुए CSK की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। धोनी के छक्के के बाद अगली गेंद पर उनका विकेट लेना और फिर तीन लगातार विकेटों के साथ हैट्रिक पूरा करना मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

यह IPL में चहल की दूसरी हैट्रिक थी और CSK के खिलाफ उनकी पहली। इससे पहले उन्होंने 2022 में KKR के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से हैट्रिक ली थी।

PBKS की पारी: श्रेयस और प्रभसिमरन की अर्धशतकीय पारियाँ

CSK vs PBKS मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने ठोस शुरुआत की। पहला विकेट 44 रन पर गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह ने 72 रनों की साझेदारी कर मैच पर पकड़ बना ली। प्रभसिमरन ने 36 गेंदों में 54 रन बनाए, जबकि अय्यर ने 41 गेंदों में 72 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली।

हालांकि आखिरी के कुछ ओवरों में पंजाब ने कुछ विकेट गंवाए, लेकिन टीम ने संयम नहीं खोया और 20वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

Share this…