गुवाहाटी। RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स की टीम आज जब गुवाहाटी के मैदान पर उतरेगी तो उसे अपनी पहली जीत की तलाश होगी। यहां उसका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में सीएसके जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी। शुक्रवार को उसे आरसीबी ने चेपॉक में 50 रनों से हराकर 17 वर्षों से चले आ रहे जीत के सिलसिले को रोक दिया। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने चेन्नई की लचर फील्डिंग और खराब गेंदबाजी का लाभ उठाते हुए 197 रन का लक्ष्य तैयार किया। जवाब मेजबान टीम निर्धारित ओवरों में सिर्फ 146 रन ही बना सकी। आईपीएल के पहले सत्र (2008) के बाद यह आरसीबी की चेपॉक में पहली जीत थी।
Watch till the end. 💗🥹 And count the number of 𝑺𝑰𝑹𝒔 mentioned in the video 🔢 pic.twitter.com/14MLNk3XZz
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 29, 2025
आज धोनी को ऊपरी क्रम में करनी होगी बल्लेबाजी
चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आठवें या नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 16 गेंदों में 30 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उनसे पहले अश्विन आए और आठ गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। धोनी ने भले ही अपनी पारी से प्रशंसकों का मनोरंजन किया लेकिन उनका नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना टीम के हित में नहीं रहा। अब RR vs CSK मुकाबले में क्या धोनी को टॉप ऑर्डर में मौका मिलेगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी।
One brings the magic ✨
One brings the lightning ⚡
The combo we Yellove! 💛#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/UNu9R1Oj1a— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 29, 2025
राजस्थान को खल रही गेंदबाजों की कमी
बीते मुकाबले में चेन्नई के बल्लेबाजों को जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार ने काफी परेशान किया। दोनों ने क्रमश: तीन और एक विकेट लिया। गुवाहाटी की विकेट चेपॉक की तरह है जिस पर राजस्थान रॉयल्स का सामना करना उतना मुश्किल नहीं होगा चूंकि उसके पास इतना मजबूत गेंदबाजी आक्रमण नहीं है और रियान पराग को भी कप्तानी का उतना अनुभव भी नहीं है। राजस्थान रॉयल्स के युवा कप्तान रियान पराग के लिए RR vs CSK मुकाबला बेहद अहम होगा। अगर राजस्थान आज फिर हारता है, तो टीम का आगे का सफर मुश्किल हो सकता है।
DC vs SRH: आज सुपर संडे.. पहले मुकाबले में दिल्ली की टक्कर हैदराबाद से; जानें किसका पलड़ा भारी
जडेजा और अश्विन से रहना होगा सावधान
वहीं, चेन्नई का गेंदबाजी आक्रमण भी इस बार उतना धारदार नहीं लग रहा है। मथीषा पथिराना और कलाई के स्पिनर नूर अहमद के अलावा भारतीय गेंदबाज प्रभावित करने में नाकाम रहे। खलील अहमद नई गेंद से छाप नहीं छोड़ पाए हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा इस प्रारूप में उतने खतरनाक नहीं रह गए। हालांकि, दोनों गुवाहाटी के हालातों से बखूबी वाकिफ हैं और अगर वे आज RR vs CSK मैच लाभ उठाने में सफल रहे तो रॉयल्स के बल्लेबाजों संजू सैमसन, पराग, शुभम दुबे, नीतिश राणा और ध्रुव जुरेल के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।
IPL 2025: अंक तालिका में और मजबूत हुई RCB, CSK को भारी नुकसान
जायसवाल और सैमसन से अच्छी शुरुआत की उम्मीद
रॉयल्स के पास अब जोस बटलर जैसा धुरंधर बल्लेबाज नहीं है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। अब वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। हालांकि, टीम में यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन जैसे ताबड़तोड़ ओपनर मौजूद हैं जिनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है। वहीं, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा जैसे भारतीय गेंदबाजों में आत्मविश्वास का अभाव है। इसके अलावा उनके पास कोई बेहतर स्पिनर भी नहीं है। ऐसे में आज RR vs CSK मुकाबले में चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
GT vs MI: पहली जीत की तलाश में मुंबई और गुजरात, दिग्गजों के प्रदर्शन पर निगाहें
बल्लेबाजों के लिए मुफीद है बरसापारा की पिच
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजों का दबदबा अब तक देखने को मिला है। यहां पर खेले गए पिछले मैच में राजस्थान की टीम भले ही सिर्फ 151 रन बनाने में कामयाब हो सकी लेकिन केकेआर ने इस टारगेट को काफी आसानी से हासिल कर लिया था। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 180 रनों के करीब है। ऐसे में RR vs CSK मैच में बड़ा स्कोर बनते हुए देखने को मिल सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 5 आईपीएल के मैच खेले गए हैं, जिसमें 2 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 2 में टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीतने में कामयाब हुई है। वहीं एक मैच का परिणाम नहीं निकला।
CSK vs RCB : 50 रनों से जीती आरसीबी, ढेर हुए धोनी के धुरंधर
RR vs CSK मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी, आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।