GT vs MI: पहली जीत की तलाश में मुंबई और गुजरात, दिग्गजों के प्रदर्शन पर निगाहें

157
GT vs MI match day, both teams eyeing for 1st win, rohit sharma, hardik pandya, shubhman gill
Advertisement

अहमदाबाद। GT vs MI: आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस का सामना आज आईपीएल 2025 के नौवें मुकाबले में शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस से होगा। गुजरात और मुंबई दोनों ही इस मैच में जीत का खाता खोलने उतरेंगे। गुजरात को जहां अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स से 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, मुंबई को चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले मैच में चार विकेट से हराया था। गुजरात के गेंदबाजों ने पंजाब के खिलाफ जमकर रन लुटाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम जीत के काफी करीब आ गई थी, लेकिन उसे अंत में 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात को उम्मीद होगी कि उसके बल्लेबाज एक बार फिर बड़ी पारी खेलें और उनके गेंदबाज मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोकने में सफल रहे।

हार्दिक की होगी वापसी, रॉबिन मिंज को होंगे बाहर

दूसरी तरफ, मुंबई के लिए राहत की बात यह है कि GT vs MI इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या खेलेंगे। वे पिछले मैच में प्रतिबंध के कारण नहीं खेल सके थे। टूर्नामेंट अभी अपने शुरुआती दिनों में ही है, लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना मुंबई की गेंदबाजी इकाई संघर्ष करते हुए दिखी। इस दौरान पहले मैच में नियमित कप्तान हार्दिक की गैरमौजूदगी ने टीम के लिए चीजों को और मुश्किल कर दिया। हार्दिक भारतीय क्रिकेट में मौजूदा समय में एकमात्र तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। वह गेंद और बल्ले दोनों में किसी एक से भी मैच पर बड़ा प्रभाव डालने की क्षमता रखते हैं। उनकी वापसी का मतलब है कि रॉबिन मिंज को शायद बाहर बैठना होगा। मिंज अपने पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ चेपॉक मैदान की मुश्किल पिच पर संघर्ष करते दिखे थे।

CSK vs RCB : 50 रनों से जीती आरसीबी, ढेर हुए धोनी के धुरंधर

अरशद का खेलना मुश्किल, वाशिंगटन को मौका

मुंबई इंडियंस के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए गुजरात टाइटंस की टीम अरशद खान को बाहर रख सकती है। उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। वाशिंगटन पंजाब के खिलाफ गुजरात की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं था। उस मैच में टीम के लिए आर साई किशोर ने अच्छी गेंदबाजी की थी। GT vs MI मैच में वाशिंगटन को खिलाने का फायदा यह है कि वह पावरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं और मध्य ओवरों में बल्ले से भी उपयोगी योगदान दे सकते हैं। गुजरात को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रभाव नहीं छोड़ सके थे। जहां तक गुजरात की बल्लेबाजी का सवाल है तो टीम एक बार फिर साई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर पर निर्भर होगी।

IPL 2025: अंकतालिका में भारी उथल-पुथल, LSG की लंबी छलांग, SRH को पछाड़कर RCB टॉप पर

सूर्यकुमार-रोहित की फॉर्म मुंबई के लिए चिंता का विषय

मुंबई के लिए भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और टेस्ट तथा वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदा लय चिंता का सबब है। GT vs MI मुकाबले में हार्दिक की वापसी से टीम की बल्लेबाजी को गहराई मिलेगी, जबकि जरूरत पडऩे पर वह नई गेंद से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत भी कर सकते हैं। मुंबई इंडियंस की एक और समस्या विकेटकीपर बल्लेबाज की है। टीम रयान रिक्लेटोन पर बहुत अधिक निर्भर है क्योंकि रॉबिन मिंज के पास इस स्तर के क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ स्पिनरों की मददगार पिच पर कलाई के स्पिनर विग्नेश पुथुर ने अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया, लेकिन उनकी असली परीक्षा गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर होगी।

CSK vs RCB: आज दो दिग्गजों का हाईवोल्टेज मुकाबला, होगी कांटे की टक्कर

GT vs MI मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रियान रिक्लेटोन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर।