MI vs KKR : मुंबई को पहली जीत की तलाश, कोलकाता का मुंबई में खराब रिकॉर्ड

216
MI vs KKR
Advertisement

मुंबई। MI vs KKR : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 12वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस (MI) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। यह मैच मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस इस सीजन अपनी पहली जीत की तलाश में है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।

RR vs CSK: आज राजस्थान को पहली जीत की तलाश, सामने चेन्नई की बड़ी चुनौती

मुंबई इंडियंस का खराब रिकॉर्ड, कोलकाता की चुनौती

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दूसरे में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ टीम को शिकस्त मिली। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स का वानखेड़े स्टेडियम में प्रदर्शन खासा अच्छा नहीं रहा है। हालांकि, टीम ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर जीत दर्ज की थी। इससे पहले, पहले मुकाबले में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हार का सामना करना पड़ा था।

DC vs SRH: आज सुपर संडे.. पहले मुकाबले में दिल्ली की टक्कर हैदराबाद से; जानें किसका पलड़ा भारी

MMI vs KKR : मैच डिटेल्स, 12वां मैच

MI vs KKR
तारीख: 31 मार्च
स्टेडियम: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM

CSK vs RCB : 50 रनों से जीती आरसीबी, ढेर हुए धोनी के धुरंधर

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच IPL में कुल 34 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 23 मैचों में मुंबई की टीम ने जीत हासिल की, जबकि 11 मैचों में कोलकाता को जीत मिली। वहीं, वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और कोलकाता के बीच 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 9 बार मुंबई ने जीत हासिल की, जबकि केवल 2 मैच ही कोलकाता ने जीते। ऐसे में घरेलू मैदान पर MI की टीम का KKR पर पलड़ा भारी है।

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच बैटिंग-फ्रेंडली है। यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। यहां अब तक IPL के 116 मैच खेले गए हैं। 54 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 62 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। MI vs KKR मैच से पहले मुंबई में सोमवार का मौसम काफी गर्म रहेगा। यहां आज काफी तेज धूप रहेगी। बारिश की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है। तापमान 26 से 37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

MI vs KKR : पॉसिबल प्लेइंग-12

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।