Home Cricket Ipl RCB vs KKR: बैंगलोर के बल्लेबाज फेल, 92 रनों पर टीम ऑलआउट

RCB vs KKR: बैंगलोर के बल्लेबाज फेल, 92 रनों पर टीम ऑलआउट

0
RCB vs KKR Live Score Match 31 IPL 2021 Royal challengers bangalore vs kolkata knight riders latest update

दुबई। RCB vs KKR: दुबई के शेख जायद स्टेडियम में हो रहे IPL 2021 के दूसरे चरण के दूसरे मैच में कोलकाता के सामने बैंगलोर ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। बैंगलोर के नामचीन बल्लेबाज कोलकाता की अनुशासित गेंदबाजी के सामने बिखर गए। मैच में बैंगलोर की बल्लेबाजी इतनी खराब रही कि पूरी टीम 19 ओवर्स में 92 रनों पर ऑलआउट हो गई। अब जीत के लिए कोलकाता को 93 रन बनाने होंगे।

कोलकाता के लिए सर्वाधिक 22 रनों की पारी ओपनर देवदत्त पडीक्कल ने खेली। जबकि 6 खिलाड़ी तो दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। कोलकाता के लिए वरूण चक्रवर्ती ने 13 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि लॉकी फर्गयूसन ने 2 और आंद्रे रसैल ने 3 विकेट झटके।

BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का वर्ष 2021-22 का घरेलू शेड्यूल 

विराट कोहली 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए। प्रसिद्ध कृष्णा ने कोहली को LBW आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। हालांकि विराट ने DRS का इस्तेमाल किया, लेकिन वह स्टंप के सामने पाए गए और अपने 200वें मुकाबले में मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। देवदत्त पडिक्कल भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 22 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक को अपनी कैच थमा बैठे।

200 मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बनेंगे कोहली

RCB vs KKR मुकाबला RCB के कप्तान विराट कोहली का IPL में 200वां मैच है। विराट किसी एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। हालांकि ओवरऑल वे इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले पांचवें खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा और सुरेश रैना IPL में 200 मैच खेल चुके हैं।

10 हजार रन से 71 रन दूर विराट

विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। वे इस उपलब्धि से सिर्फ 71 रन दूर हैं। उनसे पहले इस फॉर्मेट में क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक और डेविड वॉर्नर 10 हजार रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

RCB vs KKR: इन खिलाड़ियों ने आज किया डेब्यू

आज के मैच (RCB vs KKR) में दोनों ही टीमों की तरफ से कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। केएस भरत और वानेंदु हसारंगा को बैंगलोर की टीम में जगह मिली है। दोनों ही पहली बार खेलेंगे आईपीएल मैच खेलेंगे। इसी तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी वेंकटेश अय्यर को डेब्यू कैप सौंपी है। वेंकटेश अय्यर ऑलराउंडर हैं। मध्य प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले वेंकटेश मीडियम पेसर होने के साथ-साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं। वेंकटेश ने 32 टी20 मैचों में 36.20 की औसत से 724 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 137 से ज्यादा का है। वेंकटेश 21 टी20 विकेट भी झटक चुके हैं और उनका इकॉनमी रेट 7 रन प्रति ओवर से भी कम है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की प्लेइंग इलेवन- वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, ऑयन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, लोकी फर्गुसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, हसारंगा, सचिन बेबी, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version