Home Cricket Ipl CSK के कैंप में शामिल नहीं होंगे रविंद्र जडेजा

CSK के कैंप में शामिल नहीं होंगे रविंद्र जडेजा

0
Ravindra Jadeja will not join CSK camp for ipl dhoni will join
Image Credit: essentiallysports

चेन्नई। रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 6 दिन तक चलने वाले प्री-सीजन कंडीशनिंग कैंप में हिस्सा नहीं लेंगे। टीम का कैंप 15 से 20 अगस्त तक चलेगा। जडेजा को छोड़कर CSK के बाकी सभी बड़े खिलाड़ी इस कैंप का हिस्सा होंगे। इनमें महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, सुरेश रैना शामिल हैं। इधर, CSK टीम में शामिल दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस और लुंगी एनगिडी एक सितंबर के बाद यूएई पहुंचेंगे।

CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि जडेजा निजी कारणों से टीम के कंडीशनिंग कैंप में शामिल नहीं होंगे। लेकिन वे 21 अगस्त से पहले चेन्नई पहुंच जाएंगे। चेन्नई टीम इसी दिन दुबई जाएगी।

विश्वनाथन ने बताया कि तमिलनाडु सरकार ने हमें एमए चिदंबरम स्टेडियम में कैंप लगाने की मंजूरी दी है। कैंप में किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने की इजाजत नहीं होगी। कोचिंग स्टाफ से सिर्फ गेंदबाजी कोच एल बालाजी ही कैंप में मौजूद रहेंगे। टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग, असिस्टेंट कोच माइकल हसी सीधे दुबई पहुंचेंगे। इन दोनों के 22 अगस्त तक टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है।

CSK के सीईओ ने बताया कि टीम में शामिल दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस और लुंगी एनगिडी 1 सितंबर के बाद यूएई पहुंचेंगे। फिलहाल, दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना के कारण देश की सीमाएं सील कर रखी हैं। ट्रैवल बैन के कारण आवाजाही भी बंद है। वहीं, इमरान ताहिर कैरेबियन प्रीमियर लीग खत्म होने के बाद टीम से जुड़ेंगे।

गौरतलब है कि इस बार आईपीएल का आयोजन भारत की जगह UAE में हो रहा है। कोरोना के कारण सभी फ्रेंचाइजी को कोविड गाइडलाइंस का पालन करना होगा। यही कारण है कि किसी भी टीम के कैंप में भी पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार CSK यूएई जाने वाली पहली टीम हो सकती है। यूएई जाने से पहले सभी टीमों के सभी खिलाड़ियों को कोराना टेस्ट की प्रक्रिया से भी गुजरना होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version