Champions League 2020 क्वार्टर फाइनल में एटलेटिको मैड्रिड को 2-1 से हराया
अमेरिकी मिडफील्डर टाइलर एडमस रहे जीत के हीरो, सेमीफाइनल में PSG से मुकाबला
नई दिल्ली। जर्मन फुटबॉल क्लब आरबी लिपजिग ने गुरुवार को Champions League 2020 के क्वार्टर फाइनल में एटलेटिको मैड्रिड को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। लिपजिग Champions League 2020 के इतिहास में अंतिम चार में पहुंचने वाली 75वीं टीम है। अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन(पीएसजी) से होगा।
पीएसजी ने अटलांटा को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। लिपजिग की जीत के हीरो रहे अमेरिकन मिडफील्डर टाइलर एडम्स। उन्होंने मैच खत्म होने से दो मिनट पहले दूसरा गोल दागकर न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि पहली बार सेमीफाइनल में भी पहुंचाया। ये उनका क्लब और Champions League 2020 में भी पहला गोल था। वे चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में गोल करने वाले पहले अमेरिकी भी बने।
⏰ RESULT ⏰
😱 Late drama!
🔴⚪️ Leipzig reach UCL semi-finals for first time in their history with late winner 👏#UCL
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) August 13, 2020
गोलरहित रहा पहला हॉफ
Champions League के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में दोनों क्लब पहले हाफ में एक भी गोल नहीं कर सके। दूसरे हाफ के शुरुआती मिनटों में ही फॉरवर्ड डानी ओल्मो ने गोल दागते हुए जर्मन क्लब लिपजिग को बढ़त दिला दी। हालांकि, टीम इस बढ़त को ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रख पाई और एटलेटिको मैड्रिड के लिए 71वें मिनट में सब्सिट्यूट के तहत मैदान पर आए जाओ फेलिक्स ने पेनल्टी के जरिए बराबरी का गोल दाग दिया।
🇺🇸 Tyler Adams = First American to score in UCL quarter-final ⚽️#UCL pic.twitter.com/bx13Lm0eIj
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) August 13, 2020
Champions League 2020: आखिरी दो मिनिटों में पलटी बाजी
इस गोल के साथ ही 2014 और 2016 की रनर अप टीम में जान गई और टीम ने गोल के कई मौके बनाए। लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली। मैच के आखिरी दो मिनट में अमेरिकी खिलाड़ी टाइलर ने दूसरा गोल दागते हुए लिपजिग को पहली बार चै Champions League 2020 के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।