IPL 2025 : Rajasthan Royals की नैया पार लगाएंगे टीम इंडिया के दिग्गज

0
128
Rajasthan Royals
Advertisement

जयपुर। Rajasthan Royals : IPL 2025 की शुरूआत में चंद दिन शेष हैं। सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। पिछले सत्र में नंबर 3 पर रहने के बाद इस बार राजस्थान रॉयल्स भी खिताबी दौड़ के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि टीम का पूरा भार टीम इंडिया के दिग्गजों पर रहने वाला है। आईपीएल में आमतौर पर ऐसा देखा नहीं जाता है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम में शीर्ष के पांचों बल्लेबाज भारतीय हैं। ऐसे में देखना रोचक होगा कि जबर्दस्त फॉर्म में चल रही टीम इंडिया के ये दिग्गज खिलाड़ी Rajasthan Royals को खिताब की दहलीज तक पहुंचा पाते हैं या नहीं।

WPL 2025: मुंबई इंडियंस की इस खिलाड़ी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, तोड़ना नामुमकिन

कैसा रहा पिछला सत्र

IPL 2024 में Rajasthan Royals ने शानदार शुरूआत की थी। पहले 9 में से 8 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की। इस प्रदर्शन से लगने लगा था कि राजस्थान फाइनल में सीधे दस्तक देगी। लेकिन इसके बाद टीम जीत की पटरी से ऐसी फिसली की संभल ही नहीं पाई। लगातार 4 मैच टीम हार गई और एक बारिश की भेंट चढ़ गया। एलिमिनेटर में राजस्थान ने आरसीबी को हराया और फाइनल का दावा पेश किया लेकिन दूसरे क्वालिफायर में उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार झेलनी पड़ी। यही कारण रहा कि पहले स्थान की दावेदार टीम ने नंबर 3 पर अपना सफर समाप्त किया।

PAK vs NZ : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले टी20 में रौंदा, 9 विकेट से करारी शिकस्त

Rajasthan Royals : क्या भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहेगा?

IPL में किसी टीम के शीर्ष पांच बल्लेबाज़ों का भारतीय होना दुर्लभ है। टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा केवल 37 बार हुआ है। MI ने पिछले सीज़न 10 मैचों में ऐसा किया था और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रही थी। KKR ने 2015 में ऐसा किया था और वे पांचवें स्थान पर रहे थे।

इस सीजन राजस्थान रॉयल्स का टॉप-5 बल्लेबाज़ी क्रम इस प्रकार होगा:

  • यशस्वी जायसवाल
  • संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर)
  • नितीश राणा
  • रियान पराग
  • ध्रुव जुरेल

Team India : कभी मिली धमकियां, आज बने टीम के सबसे सफल गेंदबाज

क्या है नया इस बार?

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इस सीजन में अपनी गेंदबाजी इकाई में बड़े बदलाव किए हैं। टीम ने ट्रेंट बोल्ट, युज़वेंद्र चहल और आर अश्विन को रिटेन नहीं किया और न ही उन्हें बड़ी नीलामी में खरीदा। इनकी जगह फ्रेंचाइज़ी ने जोफ़्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, वनिंदु हसरंगा और महीश तीक्षणा को अपनी टीम में शामिल किया, जिन पर कुल 28.65 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

इसके अलावा, राजस्थान रॉयल्स ने इस बार एक भी विदेशी बल्लेबाज़ नहीं खरीदा। शिमरॉन हेटमायर इस टीम में एकमात्र विदेशी बल्लेबाज़ होंगे, जिन्हें पहले ही रिटेन कर लिया गया था।

IPL 2025: क्या SRH को चैंपियन बना पाएंगे ये धुरंधर खिलाड़ी?

नया कोचिंग स्टाफ

इस बार राजस्थान रॉयल्स नए कोचिंग स्टाफ के साथ मैदान में उतरेगी:

  • मुख्य कोच: राहुल द्रविड़
  • स्पिन गेंदबाज़ी कोच: साईराज बहुतुले
  • बल्लेबाजी कोच: विक्रम राठौड़

IPL से बाहर हुए हैरी ब्रूक, 2 सीजन के लिए बैन: नई रिटेंशन पॉलिसी के तहत पहला प्रतिबंध

Rajasthan Royals : संभावित प्लेइंग XI

क्रम खिलाड़ी भूमिका
1 यशस्वी जायसवाल बल्लेबाज
2 संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर) विकेटकीपर-बल्लेबाज
3 नितीश राणा बल्लेबाज
4 रियान पराग बल्लेबाज
5 ध्रुव जुरेल बल्लेबाज
6 शिमरॉन हेटमायर बल्लेबाज
7 वनिंदु हसरंगा ऑलराउंडर
8 शुभम दुबे/आकाश मधवाल गेंदबाज
9 जोफ़्रा आर्चर तेज गेंदबाज
10 महीश तीक्षणा/फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी स्पिनर/तेज गेंदबाज
11 संदीप शर्मा तेज गेंदबाज
12 तुषार देशपांडे तेज गेंदबाज

 

इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें

जोफ़्रा आर्चर

जोफ़्रा आर्चर पांच वर्षों के बाद Rajasthan Royals के लिए खेलते नजर आएंगे। 2018-2020 तक उन्होंने इस टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। इस सीजन वह कोहनी और पीठ की चोट से उबरकर लौटे हैं। मई 2024 के बाद से उन्होंने 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 24.26 की औसत से 23 विकेट लिए हैं। लेकिन चोटों के इतिहास को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स उनके वर्कलोड को सावधानीपूर्वक मैनेज करेगी।

रियान पराग

रियान पराग पिछले तीन महीनों तक कंधे की चोट के कारण क्रिकेट से दूर थे। लेकिन उन्होंने जनवरी में रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ असम की कप्तानी करते हुए शानदार वापसी की। 2024 में उन्होंने 52.09 की औसत और 149.21 के स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए थे, जो संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर से भी ज्यादा थे।

संजू सैमसन

सैमसन ने पिछले पांच T20I में मात्र 51 रन बनाए हैं। हालांकि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ से पहले उन्होंने पांच पारियों में तीन शतक जड़े थे और दो में वह शून्य पर आउट हुए थे। पिछले महीने सैमसन की उंगली की सर्जरी भी हुई थी लेकिन उनके फ़िट होने की पूरी उम्मीद है। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांचवें T20I में उन्हें टीम के साथी खिलाड़ी आर्चर की गेंद पर चोट लग गई थी।