आज का दूसरा मैच Mumbai Indians और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच
मुंबई का जारी है आलराउंड प्रदर्शन, पंजाब के लिए गेंदबाजों का चलना जरूरी
अबू धाबी। आज के दूसरे मुकाबले में Mumbai Indians का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) से होना है। Mumbai Indians लगातार पांच मैचों में जीत से बेहद मजबूत नजर आ रहा है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को होने वाले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उसे ‘ओवर कॉन्फिडेंस’ से बचना होगा क्योंकि क्रिस गेल की वापसी से उसके इस प्रतिद्वंद्वी में नया उत्साह जगा है।
MATCHDAY in Dubai! 🏟
We’ll be on the road today to take on KXIP this evening 👊🏻#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvKXIP pic.twitter.com/YIrjgMSxNX
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 18, 2020
Mumbai Indians एक जीत से प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच जाएगा, जबकि KXIP एक और हार से दौड़ से बाहर हो सकता है। मुंबई अपनी दमदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से विरोधी टीमों की चुनौती से आसानी से पार पा रहा है। पिछले मैच में उसने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी। अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज Mumbai Indians के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (251 रन) और उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डिकॉक (269 रन) अच्छी लय में है, जबकि मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव (243 रन) और इशान किशन (186 रन) भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
लड़खड़ाती Hyderabad के सामने KKR की ‘नई टोली’
शिखर के शतक और पटेल के छक्कों ने छीना CSK से मैच
विजयी रथ पर सवार Mumbai Indians का हौंसला बुलंद
अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज Mumbai Indians के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (251 रन) और उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डिकॉक (269 रन) अच्छी लय में है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट अभी IPL-13 की सबसे सफल गेंदबाजी जोड़ी के रूप में सामने आये हैं। उन्होंने आठ मैचों में 12-12 विकेट लिए हैं। स्पिन विभाग में युवा राहुल चाहर ने प्रभावशाली गेंदबाजी की है।
Mumbai Indians ने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत हासिल की थी जबकि पंजाब को करो या मरो के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों आठ विकेट से जीत मिली थी। मुंबई अगर पंजाब के खिलाफ जीत हासिल कर लेता है तो उसका अंतिम चार में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा जबकि पंजाब के लिए अब एक भी हार उसका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना तोड़ सकती है।
📺 Entertainment package loading in 3…2… #SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #MIvKXIP @henrygayle pic.twitter.com/iJhxHviXBF
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 18, 2020
चल गए गेल तो बाकी सब फेल
पंजाब की समस्या यह है जब उसके बल्लेबाज चलते हैं, तो गेंदबाज नहीं चलते। यह अलग बात है कि वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज गेल की वापसी से टीम का उत्साह बढ़ा है। गेल ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करके 45 गेंदों पर 53 रन बनाए जिसमें पांच छक्के शामिल हैं। इससे पंजाब विराट कोहली की अगुवाई वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने में सफल रहा था।
10 गेंदों में डीविलियर्स का RCB को जीत का तोहफा
ऐसे में गेल तथा बुमराह और बोल्ट के बीच द्वंद्व देखने लायक होगा। राहुल और अग्रवाल इन दोनों तेज गेंदबाजों का प्रभाव कम करके गेल के लिए अच्छा मंच तैयार कर सकते हैं। पंजाब की परेशानी उसकी गेंदबाजी है। मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई को छोड़कर उसका कोई भी गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाया है। उसकी टीम कई विकल्प आजमाने के बावजूद सही संतुलन भी स्थापित नहीं कर पाई है।