CSK पहली बार लीग में 8 मैच हारी, प्ले-ऑफ की राह मुश्किल
जीत के साथ टॉप पर पहुंची Mumbai Indians
नई दिल्ली। IPL-13 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 10 विकेट से हरा दिया। शारजाह में खेले गए मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 115 रन का टारगेट दिया। जवाब में मुंबई ने 12.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 116 रन बनाकर मैच जीत लिया। ईशान किशन ने नाबाद 68 और क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 46 रन बनाए।
आईपीएल में पहली बार चेन्नई लीग राउंड में 8 मैच हारी है। इससे पहले चेन्नई 2010 और 2012 में लीग में 7-7 मैच हारी थी। इस हार के बाद प्ले-ऑफ के लिए चेन्नई का सफर लगभग खत्म हो गया है। उसे अब अपने बचे तीनों मैच जीतने के अलावा बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। वहीं, Mumbai Indians सीजन में अपनी 7वीं जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
100-run partnership comes up between @ishankishan51 & @QuinnyDeKock69 👏👏
QDK celebrates it with a SIX next ball.#Dream11IPL pic.twitter.com/6ApoNs7hMz
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
Mumbai Indians ने उड़ाई धोनी ब्रिगेड की धुंआ
चेन्नई ने मुंबई को दिया 115 रनों का टारगेट
Mumbai Indians के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने पूरी तरह घुटने टेक दिए। आईपीएल के 41वें मैच में चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर्स में महज 114 रनों का स्कोर खड़ा किया है। एक समय चेन्नई 43 रनों पर 7 विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी। सिर्फ सैम करन ही मुंबई के गेंदबाजों का सामना कर सके। जिन्होंने 52 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को कुछ हद तक शर्मिंदगी से बचाया। अंतिम ओवर्स में इमरान ताहिर ने 13 रनों की और शाुर्दल ठाकुर ने 11 रनों की पारी खेलकर सैम करन का पूरा साथ दिया।
Mumbai Indians के गेंदबाजों के आगे चेन्नई के बल्लेबाज किस कदर असहाय नजर आए, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम के 6 बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 10 रन बनाए। तीन बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए।
ICYMI – Boom Boom Bumrah’s double strike
2 wickets in 2 balls. First Rayudu, then Jagadeesan. Outstanding bowling from @Jaspritbumrah93.https://t.co/x914K0w15E #Dream11IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
ऐसे चला चेन्नई के बल्लेबाजों के आउट होने का सिलसिला
0/1, 3/2, 3/3, 3/4, 21/5, 30/6, 43/7, 71/8, 114/9
बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
खिलाड़ी रन
रूतुराज गायकवाड 0
फाफ डूप्लेसिस 1
अंबाती रायडू 2
नारायण जगदीशन 0
महेंद्र सिंह धोनी 16
रविंद्र जडेजा 7
सैम करन 52
दीपक चाहर 3
शार्दुल ठाकुर 11
इमरान ताहिर 13
Mumbai Indians की टॉस जीतकर पहले बॉलिंग
IPL-13 के 41वें मैच में मुंबई (Mumbai Indians) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। चेन्नई की शुरुआत बहुत खराब रही। रितुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर आउट हुए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अंबाती रायडू (2) और एन जगदीशन (0) को लगातार बॉल पर आउट किया। इसके बाद फाफ डु प्लेसिस भी 1 रन बनाकर बोल्ट की बॉल पर आउट हुए। दीपक चाहर खाता भी नहीं खोल सके और राहुल चाहर की बॉल पर आउट हुए।
Another one bites the dust.
Rahul Chahar picks up his second wicket of the game.#CSK 43/7 https://t.co/I1MQgUNDBr #Dream11IPL pic.twitter.com/iCv5TQzVVS
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
रविंद्र जडेजा 7 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर आउट हुए। इसके बाद कप्तान एमएस धोनी 16 रन बनाकर राहुल चाहर की बॉल पर पवेलियन लौटे। Mumbai Indians के ट्रेंट बोल्ट को 3, जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर को 2-2 विकेट मिले।
Champions League 2020: बायर्न म्यूनिख ने एटलेटिको मैड्रिड को 4-0 से धोया
Chennai ने गंवाए 3 रन के अंदर 4 विकेट
चेन्नई ने 3 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए थे। सबसे कम स्कोर पर चार विकेट गंवाने के मामले में चेन्नई दूसरे नंबर पर आ गई है। IPL में सबसे कम स्कोर पर 4 विकेट गंवाने का रिकॉर्ड कोच्चि टस्कर्स के नाम है। कोच्चि ने 2011 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 2 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे।
Trent Boult strikes in the first over.
Ruturaj Gaikwad departs for a duck.#Dream11IPL pic.twitter.com/bcsHkvBkmj
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
रोहित नहीं खेले, पोलार्ड ने कप्तानी संभाली
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हैम्स्ट्रिंग इंज्युरी की वजह से Mumbai Indians के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे। उनकी जगह कीरोन पोलार्ड ने टीम की कप्तानी संभाली। वहीं, रोहित की जगह सौरभ तिवारी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।