Mitchell Starc की 6 साल बाद IPL 2022 में हो सकती है वापसी

0
409
Advertisement

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में खेलते दिखाई दे सकते हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि वह आगामी आइपीएल मेगा आक्शन में अपना नाम देने पर विचार कर रहे हैं।  मेगा आक्शन इस साल 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। स्टार्क ने आइपीएल में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए 27 मैच खेले हैं, लेकिन वह पिछले कुछ वर्षों से आइपीएल में नहीं खेले हैं।

ICC Test Rankings: बल्लेबाजी में Steve Smith तो गेंदबाजी में काइल जैमीसन तीसरे नंबर पर पहुंचे

आखिरी बार साल 2015 में आइपीएल में खेले थे Mitchell Starc

Mitchell Starc अंतिम बार आईपीएल में 2015 में खेले थे। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने अभी तक फैसला नहीं किया है लेकिन लीग की नीलामी में उनका नाम जरूर शामिल होगा जिसके लिए नामांकन शुक्रवार को बंद हो जाएगा।

Saina Nehwal पर कमेंट के लिए एक्टर सिद्धार्थ ने मांगी माफी

इस वजह से साल 2018 में नहीं खेल पाए थे मिचेल 

Mitchell Starc ने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 9.4 करोड़ रूपये का अनुबंध हासिल किया था लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें रिलीज करना पड़ा था। आगामी सत्र के लिये ‘मेगा नीलामी’ 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगी।

India Open 2022: साइना नेहवाल ने दूसरे दौर में बनाई जगह 

मैंने अभी अपना नाम इस नीलामी से बाहर नहीं किया    

Mitchell Starc ने कहा, ”मेरे पास दस्तावेज संबंधित काम पूरा करने के लिये दो दिन हैं इसलिये आज ट्रेनिंग से पहले इसे करना होगा। ” उन्होंने कहा, ”मैंने अभी अपना नाम इस नीलामी से बाहर नहीं किया है, लेकिन मेरे पास इस पर फैसला करने के लिये दो और दिन हैं। भले ही कार्यक्रम कुछ भी हो लेकिन मेरा नाम शामिल करना निश्चित ही है। ”

लखनऊ और अहमदाबाद को आशय पत्र जारी करने का फैसला 

आइपीएल संचालन परिषद ने मंगलवार को नई आइपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद को इस टी-20 लीग में प्रवेश के लिए औपचारिक रूप से आशय पत्र जारी करने का फैसला किया।आरपीएसजी समूह और निजी निवेश फर्म सीवीसी ने पिछले अक्टूबर में क्रमश : लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए सफलतापूर्वक बोली लगाई थी। सीवीसी के भारत के बाहर सट्टेबाजी कंपनियों के साथ संबंध होने की बात सामने आने के कारण आशय पत्र देने में देरी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here