Home sports Saina Nehwal पर कमेंट के लिए एक्टर सिद्धार्थ ने मांगी माफी

Saina Nehwal पर कमेंट के लिए एक्टर सिद्धार्थ ने मांगी माफी

0

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक्टर सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख बैडमिंटन स्टार साइना ने माफी मांग ली है।  दरअसल, साइना ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुऱक्षा में हुई चूक को लेकर एक पोस्ट लिखा था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धार्थ ने आपत्तिजनक ट्वीट किया था। इस ट्वीट के बाद से ही सिद्धार्थ को सभी ओर से आलोचना झेलनी पड़ रही थी। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के खिलाफ लोग आवाज बुलंद करने लगे थे और उनका ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने तक की मांग उठने लगी थी। खुद साइना के पिता हरवीर सिंह ने भी एक्टर के पोस्ट पर कड़ी नाराजगी जाहिर थी। खुद को घिरता देख एक्टर ने मंगलवार को ही सोशल मीडिया पर माफीनामा पोस्ट कर साइना नेहवाल से माफी मांगी है।

India Open 2022: साइना नेहवाल ने दूसरे दौर में बनाई जगह 

माफीनामे में यह लिखा सिद्धार्थ ने 

सिद्धार्थ ने अपने माफीनामे में लिखा- “डियर साइना मैं अपने भद्दे मजाक के लिए आपसे माफी मांगना चाहता हूं. जो मैंने आपके ट्वीट के जवाब में लिखा था। मैं आपसे कई बातों को लेकर असहमत हो सकता हूं। लेकिन गुस्से या निराशा में भी मैंने जिन शब्दों और लहजे का इस्तेमाल किया, उसे सही नहीं ठहराया जा सकता है। मैं जानता हूं कि मुझमें इससे ज्यादा शालीनता है। यदि किसी मजाक को आपको समझाना पड़े तो समझा जा सकता है कि वो अच्छा नहीं होगा. मैं उस मजाक के लिए आपसे माफी मांगता हूं। ”

Ind vs SA 3rd Test LIVE : बुमराह ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता, मार्करम 8 रन बनाकर OUT

साइना आप हमेशा मेरी चैम्पियन रहोगी- सिद्धार्थ

सिद्धार्थ ने आगे लिखा, “मेरे इस मजाक का कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था कि सभी वर्गों के इतने सारे लोगों ने इसके लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया है। मैं हमेशा से महिलाओं का समर्थक रहा हूं। एक महिला के रूप में आप पर कटाक्ष करने का मेरा कोई इरादा नहीं था। मैं उम्मीद करता हूं कि हम इसे भूलकर आगे बढ़ेंगे और आप मेरे इस ख़त को स्वीकार करेंगी। आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी।”

Pro kabaddi League 2021-21: आज 2 मुकाबले, दबंग दिल्ली और बुल्स के बीच कांटे की टक्कर

महिला आयोग और स्मृति ईरानी ने लगाई थी फटकार

सिद्धार्थ के कमेंट के बाद ट्विटर पर कई नामचीन हस्तियों ने उन्हें फटकार लगाई। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि इस मुद्दे को गंभीरता से देखना चाहिए। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्विटर से एक्टर का अकाउंट सस्पेंड करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि वो बार-बार महिलाओं के खिलाफ बुरी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, आयोग तमिलनाडु डीजीपी के संपर्क में है। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी सिद्धार्थ को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि एक आइकन पर ऐसी ओछी टिप्पणी करना इंसान की नीच और घटिया मानसिकता को दर्शाता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version